score Card

बच्चों को अश्लील कंटेंट से सुरक्षित नहीं रख पाई पोर्न साइट्स, EU ने शुरू की सख्त कार्रवाई

यूरोपीय संघ ने नाबालिगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख वेबसाइटों की जांच शुरू कर दी है, जिसमें उम्र सत्यापन के अभाव को गंभीर उल्लंघन बताया गया है.

यूरोपीय संघ (EU) ने इंटरनेट पर मौजूद अश्लील कंटेंट प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. यूरोपीय आयोग ने Pornhub, Stripchat, XNXX और XVideos जैसी प्रमुख पोर्न वेबसाइट्स की जांच का ऐलान किया. ये कदम बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करने और Digital Services Act (DSA) के तहत प्लेटफॉर्म्स द्वारा कानूनों के उल्लंघन को लेकर उठाया गया है.

2023 में इन वेबसाइट्स को यूरोपीय संघ ने 'बहुत बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म' (Very Large Online Platforms) के रूप में नामित किया था. ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर हर महीने 4.5 करोड़ से ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता होते हैं और इन्हें अवैध व हानिकारक कंटेंट को हटाने और बच्चों को अश्लील कंटेंट से बचाने के लिए विशेष जिम्मेदारियों का पालन करना होता है.

अश्लील कंटेंट तक पहुंच

यूरोपीय आयोग के अनुसार, ये वेबसाइटें नाबालिगों को अश्लील कंटेंट से सुरक्षित रखने में असफल रही हैं. जांच में सामने आया कि इन प्लेटफॉर्म्स पर उम्र सत्यापन के प्रभावी उपाय नहीं अपनाए गए और केवल 18 साल से ज्यादा हूं जैसे बटन क्लिक करके ही कंटेंट तक पहुंचा जा सकता है. इससे बच्चे आसानी से ऐसे आपत्तिजनक कंटेंट तक पहुंच पा रहे हैं.

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर

EU ने ये भी कहा कि ये प्लेटफॉर्म्स बच्चों और अन्य यूजर्स के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों को रोकने में विफल रहे हैं. ये स्पष्ट रूप से डिजिटल सेवा कानून का उल्लंघन है. आयोग ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि बच्चों के अधिकार और उनके सर्वोत्तम हित उनके प्लेटफॉर्म की संरचना और संचालन का केंद्र हों.

अन्य पोर्न साइटों पर भी कसेगा शिकंजा

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ के सदस्य देश छोटे पोर्न प्लेटफॉर्म्स पर भी कार्रवाई करने के लिए एकजुट हो रहे हैं ताकि बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसका उद्देश्य पूरे यूरोप में बच्चों के लिए एक सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाना है.

यूरोपीय आयोग ने मांगा जनता का सहयोग

AFP के अनुसार, जांच के साथ-साथ यूरोपीय संघ जनता की भागीदारी भी आमंत्रित कर रहा है. आयोग माता-पिता सहित आम लोगों से बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश तैयार करने में सहयोग मांग रहा है और जल्द ही एक आयु सत्यापन एप्लिकेशन भी लॉन्च करने की दिशा में काम कर रहा है.

EU अधिकारी ने दी कड़ी चेतावनी

यूरोपीय आयोग में तकनीकी संप्रभुता, सुरक्षा और लोकतंत्र के कार्यकारी उपाध्यक्ष हेना विर्ककुनेन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता नाबालिगों की सुरक्षा है और उन्हें इंटरनेट पर सुरक्षित रूप से ब्राउज़ करने की सुविधा देना है. सदस्य देशों के डिजिटल सेवा समन्वयकों के साथ मिलकर हम ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं को संभावित नुकसान से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

calender
27 May 2025, 05:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag