score Card

ईरान-इजराइल के बढ़ते तनाव के बीच खामेनेई की हत्या के सवाल पर भड़के पुतिन, 'क्या आप जवाब चाहते हैं?'

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खामेनेई की हत्या की अटकलों पर सख्त नाराजगी जताते हुए इस मुद्दे पर चर्चा से इनकार कर दिया. उन्होंने ईरान-इजराइल तनाव के बीच कूटनीतिक समाधान और क्षेत्रीय संतुलन की वकालत की.

सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक सवाल पर ऐसा जवाब दिया जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया. जब पत्रकारों ने उनसे ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को अमेरिका या इजराइल द्वारा टारगेट किए जाने की अटकलों पर सवाल किया, तो पुतिन ने गुस्से में जवाब दिया– अगर आप इजाजत दें तो मैं यही कहूंगा कि मैं इस विषय पर चर्चा तक नहीं करना चाहता. मैं नहीं चाहता. 

मध्य पूर्व में तनाव चरम पर

ईरान और इजराइल के बढ़ते तनाव के बीच पुतिन की ये प्रतिक्रिया सामने आई है. बीते कुछ दिनों में इजराइली हमलों की तीव्रता बढ़ी है और एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध की आशंका जताई जा रही है. ऐसे में पुतिन की ये नाराजगी रूस की रणनीतिक चिंताओं को उजागर करती है.

ट्रंप और नेतन्याहू के बयानों से भड़के पुतिन

एक अमेरिकी पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू के हालिया बयानों का हवाला देते हुए सवाल पूछा था. ट्रंप ने दावा किया था कि उन्हें खामेनेई की सही लोकेशन की जानकारी है, जबकि नेतन्याहू ने ईरान में रेजीम चेंज की संभावना जताई थी. इस पर पुतिन ने बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए चर्चा से साफ इनकार कर दिया.

कूटनीतिक समाधान की वकालत

पुतिन ने कहा कि ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है और हमें बेहद सतर्कता से इससे निपटना होगा, लेकिन मेरे विचार में समाधान संभव है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान को शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम का अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन साथ ही इजराइल की ‘निर्विवाद सुरक्षा’ भी सुनिश्चित होनी चाहिए.

हथियार नहीं, नागरिक परमाणु सहयोग जारी

रूस-ईरान सैन्य साझेदारी के बावजूद पुतिन ने स्पष्ट किया कि मॉस्को ने अभी तक तेहरान को कोई हथियार नहीं दिए हैं. हालांकि, बशहर न्यूक्लियर पावर प्लांट जैसे नागरिक परमाणु प्रोजेक्ट्स पर दोनों देशों का सहयोग जारी है. वहां अब भी 200 से ज्यादा रूसी कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनकी सुरक्षा इजराइल से हुए समझौते के तहत सुनिश्चित की गई है.

इजराइली हमलों में भारी नुकसान

ईरान में जारी इजराइली हमलों से अब तक 585 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 239 आम नागरिक हैं. अमेरिका स्थित एक ईरानी मानवाधिकार संस्था ने ये आंकड़ा जारी किया है. पुतिन ने स्पष्ट किया कि इन हमलों के बावजूद ईरान की परमाणु सुविधाएं अब भी सक्रिय हैं. पुतिन ने कहा कि ईरान में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद, वहां की जनता देश के नेतृत्व के पीछे खड़ी दिखाई दे रही है. 

calender
20 June 2025, 05:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag