score Card

तुलसी के पत्तों पर ओस और खुशबू का संकेत, हिंदू मान्यताओं में क्यों माना जाता है बेहद शुभ

हिंदू धर्म में, तुलसी के पौधे को सिर्फ़ एक पौधा नहीं, बल्कि एक दिव्य रूप माना जाता है। इसलिए, तुलसी से जुड़ी हर छोटी या बड़ी बात को धार्मिक नज़रिए से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। खासकर, जब तुलसी की पत्तियों पर अचानक ओस दिखाई देती है या खुशबू आती है, तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में तुलसी को केवल एक पौधा नहीं, बल्कि देवी स्वरूप माना गया है. लगभग हर हिंदू घर में तुलसी का होना शुभ माना जाता है और इसकी रोजाना पूजा की जाती है. मान्यता है कि तुलसी माता में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसे में तुलसी से जुड़े हर छोटे-बड़े संकेत को धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. खासकर जब तुलसी के पत्तों पर अचानक ओस दिखाई दे या उनमें सुगंध महसूस हो, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी से मिलने वाले ये संकेत घर में सुख, शांति और समृद्धि आने की ओर इशारा करते हैं. शास्त्रों और लोकमान्यताओं में ऐसे कई संकेत बताए गए हैं, जिनका संबंध धन, खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ा जाता है.

तुलसी के पत्तों पर ओस दिखना क्या दर्शाता है

अगर सुबह के समय तुलसी के पत्तों पर ओस की बूंदें दिखाई दें, तो इसे अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि यह संकेत बताता है कि मां लक्ष्मी की कृपा उस घर पर बनी हुई है. कहा जाता है कि ऐसे घरों में आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे दूर होती हैं और धन संबंधी बाधाएं समाप्त होने लगती हैं.

धार्मिक विश्वास यह भी कहते हैं कि तुलसी पर ओस दिखना घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह का संकेत होता है, जिससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सौहार्द बना रहता है.

तुलसी से आने वाली खुशबू का धार्मिक अर्थ

कई बार बिना अगरबत्ती या धूप जलाए ही तुलसी के पौधे से हल्की सुगंध महसूस होती है. हिंदू मान्यताओं में इसे बेहद शुभ संकेत माना गया है. माना जाता है कि यह संकेत बताता है कि घर में देवी-देवताओं की विशेष कृपा बनी हुई है.

ऐसी मान्यता है कि जब तुलसी से खुशबू आने लगे, तो यह आने वाले समय में सुखद समाचार मिलने या किसी मनोकामना के पूर्ण होने की ओर इशारा करता है.

सूखती तुलसी और पीले पत्तों का संकेत

धार्मिक दृष्टि से तुलसी का सूखना या उसके पत्तों का पीला पड़ना शुभ नहीं माना जाता. इसे घर में नकारात्मक ऊर्जा या आर्थिक परेशानियों का संकेत माना जाता है. ऐसे में शास्त्रों में तुलसी की विशेष देखभाल करने, नियमित जल चढ़ाने और विधिपूर्वक पूजा करने की सलाह दी गई है.

तुलसी पूजा से जुड़े नियम

मान्यताओं के अनुसार, तुलसी में कभी भी गंदा पानी नहीं डालना चाहिए और उसे रविवार के दिन बिना आवश्यकता स्पर्श नहीं करना चाहिए. तुलसी की नियमित पूजा करने से घर में शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है.
 

calender
16 December 2025, 03:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag