score Card

IPL 2026 Auction: कोलकाता ने कैमरून ग्रीन के लिए चेन्नई से जीती बाजी, स्टार ऑलराउंडर बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को कोलकाता ने खरीद लिया है. इस नीलामी से वे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.

IPL Auction 2026: अबू धाबी में आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी जोरों पर है. 10 टीमों को अपनी स्क्वॉड मजबूत करने के लिए 77 खिलाड़ियों की जगह भरनी है. कुल 369 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हैं, जिनमें विदेशी और भारतीय दोनों हैं. नीलामी की शुरुआत ही धमाकेदार हुई जब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर बोली लगी.

बोली वार में KKR की जीत

कैमरून ग्रीन का बेस प्राइस सिर्फ 2 करोड़ रुपये था, लेकिन बोली तेजी से बढ़ी. पहले राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ. फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रवेश किया और बोली 25 करोड़ तक पहुंच गई. आखिरकार KKR ने 25.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. CSK इस बोली के बाद बाहर हो गई.

बता दें, इस खरीदारी से ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने हमवतन मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें पहले KKR ने 24.75 करोड़ में खरीदा था. 

ग्रीन की ताकत और KKR की रणनीति

कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल दिखाते हैं. वे मध्यक्रम में बड़े शॉट खेल सकते हैं और तेज गेंदबाजी भी करते हैं. KKR के पास सबसे बड़ा पर्स था, इसलिए वे बड़े खिलाड़ी पर दांव लगा सके.

टीम को एक मजबूत ऑलराउंडर की जरूरत थी और ग्रीन इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकते थे. पहले ग्रीन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. अब वे KKR की जर्सी में नजर आएंगे. 

नीलामी का रोमांच जारी

नीलामी में अभी कई बड़े नाम बाकी हैं. टीमों के पास पैसा है और जगहें भरनी हैं, इसलिए और भी रिकॉर्ड टूट सकते हैं. KKR की इस बड़ी खरीदारी ने सबको चौंका दिया है. आईपीएल 2026 में ग्रीन का प्रदर्शन देखना बेहद ही दिलचस्प होगा. यह नीलामी दिखाती है कि अच्छे ऑलराउंडर कितने कीमती हैं. फैंस को अब नई टीमों का इंतजार है.

calender
16 December 2025, 03:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag