किसने निहत्थे 200 लोगों को मौत की नींद सुलाया, वीडियो में दिखा लाशों का ढेर

सूडान के शहर अल-फशीर के समीप से एक बेहद डरावना मामला सामना आया है, जहां अपने रिश्तेदारों के लिए खाना लेकर जा रहे 200 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हमलावर ऊंट पर सवार होकर आए थे. 200 लोगों की हत्या के आरोप RSF के लड़ाकों पर लगा है. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्ली: सूडान के शहर अल-फशीर के समीप से एक बेहद डरावना मामला सामना आया है, जहां अपने रिश्तेदारों के लिए खाना लेकर जा रहे 200 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि हमलावर ऊंट पर सवार होकर आए थे. 200 लोगों की हत्या के आरोप RSF के लड़ाकों पर लगा है. 

 200 लोगों की निर्मम हत्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूडान के शहर अल-फशीर के समीप ऊंट पर सवार  RSF के लड़ाकों ने 200 लोगों को घेरकर पुरुषों और महिलाओं को अलगा किया और बाद में उन्हें जलाशय के पास ले जाया गया, जहां सबको मार दिया गया. इस दौरान हमलावर लोगों को नस्लीय गालियां भी दे रहे थे. 

हमलावर ने पहचाना और बची जान

चश्मदीद ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि हमलावरों में से किसी एक शख्स ने उसे पहचान लिया, जो कि स्कूल में उसके साथ था. जिसके चलते उसकी जान बच गई, लेकिन बाकी सभी लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. 

ह्यूमन राइटस ने जताई थी आशंका

ह्यूमन राइटस ने ऐसी घटना होने की पहले ही आशंका जताई थी. उन्होंने चेतावनी देते कहा था कि अगर RSF सूडान के शहर अल-फशीर पर कब्जा करता है, तो जाति के आधार पर हत्याएँ हो सकती है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के ऑफिस से एक बयान जारी किया गया. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार के ऑफिस का कहना है कि निहत्थे लोगों की हत्याएँ करना वॉर क्राइम है.

RSF ने आरोपों को खारिज किया

RSF ने बयान जारी कर उस पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. RSF ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सेना की हार को छिपाने के लिए मीडिया द्वारा इसे बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. जो सैनिक और नागरिक अपनी पहचान छिपाकर आम लोगों में छिपने का प्रयास कर रहे थे, उन लोगों को ही पूछताछ के लिए ले जाया गया था. हत्या करने का दावा बिल्कुल गलत है. सेना की हार छिपाने के लिए मनगढ़त कहानी गढ़ी जा रही है. 

वीडियो में लाशों के ढेर दिख रहे

आपको यह भी बता दें कि जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें से कुछ वीडियो को वेरिफाई किया गया है. कुछ वीडियो में RSF की वर्दी पहने हमलावर लोगों को गोली मारते दिख रहे है, जबकि कुछ अन्य वीडियो में लाशों का ढेर नज़र आ रहा है.

 

calender
02 November 2025, 02:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag