score Card

सऊदी अरब ने 102 देशों में भेजा रमज़ान का ये खास गिफ्ट

रमजान का पवित्र महीना मार्च से शुरू होने वाला है. सऊदी अरब, जो इस्लाम का केंद्र माना जाता है, हर साल रमजान के दौरान गरीब देशों में जाकात (दान) भेजता है और साथ ही दुनियाभर में गिफ्ट्स भी भेजे जाते हैं. इस साल भी सऊदी किंग सलमान ने रमजान के दौरान 102 देशों में खजूर बांटने की योजना को मंजूरी दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

रमजान का पवित्र महीना मार्च से शुरू होने वाला है. दुनिया भर के मुसलमान इस मौके पर विशेष तैयारियां कर रहे हैं. सऊदी अरब, जो इस्लाम का केंद्र माना जाता है, हर साल रमजान के दौरान गरीब देशों में जाकात (दान) भेजता है और साथ ही दुनियाभर में गिफ्ट्स भी भेजे जाते हैं. इस साल भी सऊदी किंग सलमान ने रमजान के दौरान 102 देशों में खजूर बांटने की योजना को मंजूरी दी है.

700 टन खजूर भेजे जाएंगे

सऊदी अरब की इस परंपरा को जारी रखते हुए, किंग सलमान ने इस साल रमजान के दौरान 700 टन खजूर 102 देशों में भेजने का आदेश दिया है. यह पिछले साल से 200 टन अधिक है. इस्लामिक अफेयर मिनिस्ट्री ऑफ सऊदी इस प्रोग्राम की देखरेख कर रही है और खजूर की शिपमेंट को सभी रसद तैयारियों के साथ सऊदी दूतावासों, इस्लामी केंद्रों और विभिन्न संगठनों में भेजा जाएगा.

इस्लामिक प्रचार और शांति के संदेश का प्रसार

सऊदी इस्लामिक अफेयर मंत्री ने किंग सलमान की ओर से दुनियाभर के मुसलमानों के निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने किंगडम की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जो इस्लामी मूल्यों को बढ़ावा देने और नफरत, उग्रवाद व कट्टरता का मुकाबला करने के लिए है.

रमजान में खजूर की अहमियत

रमजान में खजूर का विशेष महत्व है. मुसलमान इफ्तार के समय खजूर से रोजा खोलते हैं, जो इस्लाम में सुन्नत मानी जाती है. खजूर के स्वास्थ्य लाभ भी हैं, जो इसे रमजान के दौरान और भी महत्वपूर्ण बनाते हैं.

खजूर उत्पादक देश

खजूर का प्रमुख उत्पादन खाड़ी देशों में होता है. मिस्र, सऊदी अरब, अल्जीरिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात दुनिया के प्रमुख खजूर उत्पादक देश हैं. सऊदी अरब के मदीना क्षेत्र की अजवा खजूर को सबसे बेहतरीन माना जाता है, जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 2,000 रुपये प्रति किलो तक है.

calender
17 February 2025, 04:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag