ट्रंप के शपथग्रहण से पहले वाशिंगटन में गोलीबारी, हैदराबाद के स्टूडेंट की मौत, घर में पसरा मातम
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले एक बड़ी घटना सामने आई है. राजधानी वाशिंगटन में गोलीबारी की घटना में हैदराबाद के एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान रवितेज के नाम से हुई है, जो हैदराबाद के आरके पुरम का निवासी था.

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले एक बड़ी घटना सामने आई है. राजधानी वाशिंगटन में गोलीबारी की घटना में हैदराबाद के एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान रवितेज के नाम से हुई है, जो हैदराबाद के आरके पुरम का निवासी था. वह मार्च 2022 में अमेरिका गया था और मास्टर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में था. घटना के बाद हैदराबाद में रवितेज के परिवार में मातम पसर गया है.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. यह शपथग्रहण समारोह वांशिंगटन डीसी में हो रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका पहुंच चुके हैं. इसके अलावा नीता अंबानी, मुकेश अंबानी भी शपथग्रहण में शामिल होने अमेरिका पहुंचे हैं.
शिकागो में भारतीय की हत्या
बीते साल नवंबर के महीने में भी तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की शिकागो में एक गैस स्टेशन पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक वहां पर काम करता था. मृतक की पहचान साई तेजा नुकारापु (22) के रूप में हुई थी.
भारतीय छात्र की मौत
अमेरिका में यह पहली बार नहीं हुआ है जब किसी भारतीय की जान गई हो. साई तेजा नुकारापु से पहले बीते साल जून के महीनें में आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के रहने वाले 32 वर्षीय छात्र दासारी गोपीकृष्ण की अमेरिका के एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में मौत हो गई थी. गोपीकृष्ण बेहतर आजीविका की तलाश में अमेरिका गया था और वहां एक सुपरमार्केट में काम कर रहा था. गोलीबारी के दौरान दासारी गोपीकृष्ण काउंटर पर मौजूद था.