score Card

सऊदी अरब के रेगिस्तानों में बिछी बर्फ की चादर, क्या सच होने वाली है पैगंबर मुहम्मद की भविष्यवाणी?

सऊदी अरब में हुई बर्फबारी ने लोगों को हैरान कर दिया है, वहीं कई लोगों का कहना है कि वायरल हो रही ये तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई हैं।

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सऊदी अरब आमतौर पर अपने चिलचिलाते हुए रेगिस्तान और तपती धूप के लिए जानती है, लेकिन फिलहाल वहां का नजारा बिल्कुल अलग दिखाई दे रहा है. उत्तरी सऊदी अरब में मौसम ने ऐसा रंग बदला कि ऊबड़-खाबड़ रेगिस्तान वर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. ट्रोजेना हाइलैंड्स और तबुक क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही तापमान भी शून्य से नीचे गिर गया. 

सऊदी अरब से सामने आई तस्वीरों में रेगिस्तान पूरी तरह से बर्फ की चादर से ठक गया है. लोगों के लिए बर्फबारी की इन तस्वीरों पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो गया है. वहीं कई लोगों का कहना है कि वायरल हो रही ये तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी वीडियो भी तेजी से वायरल हो रही है.  

बारिश के साथ हिमपात

सऊदी गजट की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के ट्रोजेना हाइलैंड्स क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी हुई. वहीं, बीर बिन हिरमास, अल-उयैना, हलात अम्मार और शिकरी सहित जगाहों पर बारिश हुई. सऊदी अरब के उत्तर-पश्चिम में स्थित जबल अल-लॉज में भी बर्फबारी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है. वहीं, सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) ने पूर्वी प्रांत और उत्तरी सीमावर्ती क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है. 

तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सऊदी अरब में बर्फबारी की कई तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. सभी इनपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों तो यह भी पूछ रहे हैं कि वायरल हो रही तस्वीरें असली है या नकली. वहीं, कई लोग इसे पैगंबर मुहम्मद की भविष्यवाणी से भी जोड़ रहे हैं. 

क्या है पैगंबर मुहम्मद की भविष्यवाणी

पैगंबर मुहम्मद से जुड़ी कुछ इस्लामी भविष्यवाणियों और हदीसों के अनुसार सऊदी अरब में बर्फबारी को कयामत से जोड़ा गया है. इसमें कहा गया है कि "कयामत के समय में, अरब प्रायद्वीप एक बार फिर हरा-भरा और नदियों से भर जाएगा." कई लोगों का कहना है कि यह हिमपात एक ऐसे परिवर्तन की शुरुआत करेगा जो रेगिस्तान को हरा-भरा बना देगा, जो कयामत का दूसरा संकेत माना गया है.

calender
20 December 2025, 03:43 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag