स्वीडन के स्कूल पर बड़ा हमला, 5 लोगों को मारी गई गोली

ओरेब्रो पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि पांच लोगों को गोली लगी है. इस घटना की जांच "हत्या की कोशिश" और "गंभीर हथियार अपराध" के तहत की जा रही है. हालांकि, अभी तक हमले की वजह और पीड़ितों की स्थिति के बारे में और जानकारी नहीं दी गई है.

Sweden News: स्वीडन के ओरेब्रो शहर के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. यह घटना स्वीडन के केंद्रीय हिस्से में स्थित ओरेब्रो शहर में हुई. पुलिस ने अभी तक घायल हुए लोगों की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उन्होंने बताया कि हमले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय निवासियों से स्कूल के पास न जाने की अपील की गई है. 

ओरेब्रो पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की है कि पांच लोगों को गोली लगी है. इस घटना की जांच "हत्या की कोशिश" और "गंभीर हथियार अपराध" के तहत की जा रही है. हालांकि, अभी तक हमले की वजह और पीड़ितों की स्थिति के बारे में और जानकारी नहीं दी गई है. घटनास्थल पर पुलिस, रेस्क्यू सर्विस और एंबुलेंस मौजूद हैं, जो राहत कार्य में जुटे हुए हैं. 

स्वीडन के न्याय मंत्री ने क्या कहा?

स्वीडन के न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने स्वीडिश मीडिया से बातचीत में कहा कि ओरेब्रो में हुई हिंसा की खबरें बहुत गंभीर हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर है और कार्रवाई तेज़ी से चल रही है. साथ ही सरकार कानून प्रवर्तन एजेंसियों के संपर्क में है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. 

स्टॉकहोम से 200 किमी दूर हुई घटना

यह घटना स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम से लगभग 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित ओरेब्रो में हुई. यह घटना उस समय हुई जब स्कूल में अधिकांश छात्र उपस्थित थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस गोलीबारी में छात्र भी घायल हुए हैं या नहीं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस हमले के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. 

घटना के बाद से सुरक्षा अधिकारियों ने इलाके को घेर लिया है और सभी संबंधित एजेंसियां सक्रिय रूप से इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.

calender
04 February 2025, 07:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो