'ठेले पर खड़ा 21वीं सदी लिखा राजीव गांधी का जहाज, सच हुआ ये कार्टून', PM मोदी का कांग्रेस पर कटाक्ष
Budget Session 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र में कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि राजीव गांधी सरकार ने 21वीं सदी की बात की, लेकिन 20वीं सदी की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाई. उन्होंने एक कार्टून का उदाहरण दिया, जिसमें '21वीं सदी' लिखा जहाज ठेले पर खड़ा था.

Budget Session 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान कांग्रेस पर जोरदार तंज कसा. उन्होंने राजीव गांधी सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस 21वीं सदी की बात करती थी, लेकिन 20वीं सदी की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाई. हालांकि, पीएम मोदी ने सीधे राजीव गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा स्पष्ट रूप से पूर्व प्रधानमंत्री की तरफ था.
प्रधानमंत्री मोदी का कार्टून का उदाहरण
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि राजीव गांधी के कार्यकाल में एक प्रधानमंत्री का तकिया कलाम था, '21वीं सदी', लेकिन असल में वह 20वीं सदी की जरूरतें भी पूरी नहीं कर पाए थे. उन्होंने मशहूर कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण के एक कार्टून का उदाहरण दिया, जिसमें एक हवाई जहाज था जो ठेले पर खड़ा था और उस पर '21वीं सदी' लिखा था. पीएम मोदी ने कहा कि उस वक्त यह मजाक लगता था, लेकिन समय के साथ यह सच साबित हुआ, क्योंकि उस समय की सरकार जमीनी सच्चाई से कितनी दूर थी.
जमीनी सच्चाई और हवाई बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उस वक्त की सरकार ने 21वीं सदी की बात की थी, लेकिन असल में वह 20वीं सदी की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाई. यह सब एक कार्टून के रूप में एक जीवित उदाहरण था, जो उस वक्त के प्रधानमंत्री की हवाई बातों को उजागर करता था.