score Card

'दूर रहो, तुम लूज़र हो', मैक्रों-ब्रिजिट के बीच तनाव का पर्दाफाश, होंठ पढ़ने वाले ने खोले राज

एक वायरल वीडियो में फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिजिट मैक्रों को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के चेहरे पर दोनों हाथ रखकर जोर से धक्का देते हुए देखा गया. यह घटना वियतनाम में विमान से उतरते वक्त हुई, जिससे दोनों के बीच तनाव की अटकलें तेज हो गई हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर ज़बरदस्त वायरल हो रहा है, जिसने दुनियाभर में चर्चाओं को जन्म दे दिया है. वीडियो में ब्रिजिट मैक्रों को अपने पति के चेहरे पर दोनों हाथों से धक्का देते हुए देखा गया, वो भी तब, जब उनका विमान वियतनाम की राजधानी हनोई पहुंचा और उसका दरवाज़ा खुला ही था.

इस वायरल वीडियो में दिखाई गई हरकतों को लेकर अब एक पेशेवर लिप रीडर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. लिप रीडर के मुताबिक, जैसे ही विमान का दरवाज़ा खुला, मैक्रों ने कैमरों की ओर मुस्कराकर हाथ हिलाया और ब्रिजिट की ओर बढ़े. इसी दौरान ब्रिजिट ने अचानक उनके चेहरे पर दोनों हाथ रखकर धक्का दे दिया.

‘दूर रहो, तुम हारे हुए हो’

लिप रीडर के अनुसार, सीढ़ियों पर नीचे उतरते वक्त भी यह तनाव और बढ़ता गया. जैसे ही मैक्रों ने ब्रिजिट का हाथ पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने उसे नजरअंदाज़ कर दिया और रेलिंग पकड़ ली. ब्रिजिट उस समय बुदबुदाते हुए कहती हैं, “डेगेज, एस्पेस डे लूजर” – जिसका अंग्रेजी अनुवाद है, “दूर रहो, तुम हारे हुए हो.”

मैक्रों ने की सुलह की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, इस अप्रत्याशित स्थिति में मैक्रों कुछ पल सदमे में दिखे, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि कैमरे उन पर नज़र रखे हुए हैं, तो उन्होंने खुद को संभाला. उन्होंने फिर ब्रिजिट से कहा, “एसेयन्स, सिल ते प्लेट” यानी “कृपया, कोशिश करें.” लेकिन ब्रिजिट ने स्पष्ट शब्दों में जवाब दिया, “नहीं.” बाद में वह कहती नज़र आती हैं, “जे वोइस” – यानी “मैं समझ रही हूं.”

राष्ट्रपति कार्यालय की सफाई

शुरुआत में मैक्रों के दफ्तर ने इस वीडियो को फर्जी बताया, लेकिन बाद में इसे असली माना गया. मैक्रों ने सफाई में कहा, “हम झगड़ नहीं रहे थे, बल्कि मैं अपनी पत्नी से मज़ाक कर रहा था.” उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो को उनके विरोधियों ने जानबूझकर बढ़ा-चढ़ाकर “एक भू-राजनीतिक संकट” जैसा दिखाया है.

निजी तनाव या सार्वजनिक तमाशा?

यह वीडियो दुनियाभर में चर्चा का विषय बन चुका है. एक्सपर्ट्स इसे फ्रांसीसी राष्ट्रपति दंपति के रिश्तों में छिपे गहरे तनाव का संकेत मान रहे हैं, खासकर ऐसे समय में जब मैक्रों के आगे का कूटनीतिक दौरा काफी व्यस्त और संवेदनशील है.

calender
29 May 2025, 02:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag