score Card

पुतिन के घर पर हमले के दावे पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, शांति की राह पर चलने की अपील

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले के दावों ने वैश्विक राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताते हुए शांति और कूटनीति के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील की है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आधिकारिक आवास पर ड्रोन हमले के दावों ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. इस मुद्दे पर भारत में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटनाक्रम पर चिंता जताते हुए शांति और कूटनीति के रास्ते पर आगे बढ़ने की अपील की है.

रूस की ओर से दावा किया गया है कि यूक्रेन ने लंबी दूरी के ड्रोन के जरिए पुतिन के स्थायी आवास को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि, इस हमले में किसी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. भारत ने इस पूरे घटनाक्रम पर संतुलित रुख अपनाते हुए तनाव कम करने की बात कही है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कथित हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने लिखा,"रूसी संघ के राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों को लेकर बेहद चिंतित हूं. दुश्मनी खत्म करने और शांति हासिल करने का सबसे अच्छा रास्ता जारी कूटनीतिक प्रयास हैं. हम सभी संबंधित लोगों से इन कोशिशों पर ध्यान देने और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने की अपील करते हैं, जो इन प्रयासों को कमजोर कर सकती हैं."

पीएम मोदी के बयान को भारत की संतुलित विदेश नीति और शांति समर्थक रुख के तौर पर देखा जा रहा है.

पुतिन के घर पर ड्रोन हमले का दावा

रूस के अनुसार, यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात की है. दावा किया गया कि यूक्रेन की ओर से भेजे गए 91 लंबी दूरी के ड्रोन मॉस्को के उत्तर में स्थित नोवगोरोड क्षेत्र तक पहुंचे, जहां राष्ट्रपति पुतिन का आवास है. रूसी सुरक्षा प्रणालियों ने सभी ड्रोन को समय रहते मार गिराया. रूसी अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में किसी तरह की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ.

लावरोव का बयान, जवाबी कार्रवाई के संकेत

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि यह हमला शांति प्रयासों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश है. उन्होंने चेतावनी दी कि रूस "उचित समय पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है."

लावरोव ने आरोप लगाया कि कीव और उसके सहयोगी शांति वार्ता को पटरी से उतारना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मॉस्को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के साथ कूटनीतिक संवाद जारी रखेगा.

ट्रंप को दी गई जानकारी

रूसी टीवी चैनलों के मुताबिक, क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने बताया कि पुतिन ने इस हमले की जानकारी फोन कॉल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को दी. उशाकोव के अनुसार, "राष्ट्रपति ट्रंप यह सुनकर स्तब्ध थे"

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag