लॉस एंजेलिस में हिंसक प्रदर्शन पर ट्रंप आगबबूला, दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी
Los Angeles Protests: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजेलिस में इमिग्रेशन विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को कड़ी चेतावनी दी. ट्रंप ने कहा कि यदि कोई पुलिस या सैनिकों पर थूकेगा, तो उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

Los Angeles Protests: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को लॉस एंजेलिस में हो रहे इमिग्रेशन विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई पुलिस अधिकारियों या सैनिकों पर थूकेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह चेतावनी उस वक्त आई जब उन्होंने शहर में सुरक्षा बनाए रखने के लिए 2,000 नेशनल गार्ड सैनिकों को तैनात किया. यह प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने इमिग्रेशन रेड्स का संचालन किया.
लॉस एंजेलिस में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान ट्रंप ने कहा, "जब वे लोगों पर थूकते हैं यह अब उनका नया तरीका बन गया है. वे थूकते हैं और इससे भी बुरा करते हैं. आप जानते हैं कि वे क्या फेंकते हैं, है ना? जब ऐसा होता है, तो मेरे पास एक छोटा सा बयान है: 'वे थूकते हैं, तो हम मारते हैं!' और मैंने उन्हें कहा कोई भी हमारे पुलिस अधिकारियों पर थूकने नहीं आएगा. कोई भी हमारे सैनिकों पर थूकने नहीं आएगा."
.@POTUS on the LA riots: "They spit, we hit." 🔥 pic.twitter.com/dXqxAqLyzv
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) June 8, 2025
प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसा का बढ़ना
लॉस एंजेलिस में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गए, जब प्रदर्शनकारी मारियाची प्लाजा से डॉउनटाउन LA के एक संघीय इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर तक मार्च करने लगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने "ICE को LA से बाहर करो" जैसे नारे लगाए. स्थिति तब और बिगड़ गई जब नेशनल गार्ड सैनिकों ने चेतावनी दिए बिना आंसू गैस और मिर्च बॉल्स का इस्तेमाल किया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल से आई वीडियो क्लिप्स में आंसू गैस के धुएं की गुबार सड़कों पर भरते हुए दिखाई दिए.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
लॉस एंजेलिस पुलिस विभाग ने शनिवार को 27 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस प्रवक्ता नोर्मा आइसमैन ने गिरफ्तारी की पुष्टि की, लेकिन यह नहीं बताया कि क्या अधिकारियों ने "कम घातक बल" का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग उस क्षेत्र से बाहर जाने के आदेश के बावजूद वहां बने रहे थे.
संभावित सैन्य कार्रवाई का संकेत
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने प्रदर्शनकारियों को "विद्रोही" करार दिया. हालांकि, ट्रंप ने इन्शुरेक्शन एक्ट का इस्तेमाल करने का संकेत नहीं दिया, जो 1807 का एक कानून है और इसके तहत राष्ट्रपति को नागरिक अशांति को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकी सेना भेजने का अधिकार होता है. जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे इसे लागू करने का सोच रहे हैं, तो उन्होंने कहा, "यह इस बात पर निर्भर करेगा कि क्या वहां कोई विद्रोह है. आपको स्थल को देखना होगा. आपको यह देखना होगा कि क्या हो रहा है. पिछले रात लॉस एंजेलिस में हम इसे बहुत ध्यान से देख रहे थे. वहां बहुत हिंसा हुई थी. यह और भी बुरा हो सकता था."


