score Card

'हमास के पास स्वीकार करने के लिए 3-4 दिन हैं या...', गाजा पीस प्लान पर ट्रंप का अल्टीमेटम

Trump peace plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि गाजा युद्ध खत्म करने के लिए उनकी 20 सूत्रीय शांति योजना पर 3-4 दिन में जवाब दें, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

Trump peace plan: गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए 20 सूत्रीय शांति योजना पेश करने के एक दिन बाद ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ा संदेश दिया है. व्हाइट हाउस के बाहर, पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने साफ कहा कि हमास के पास प्रस्ताव मानने के लिए कुछ ही दिन हैं, अन्यथा उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

ट्रंप ने दावा किया कि अरब और मुस्लिम देशों के साथ-साथ इजराइल भी इस योजना पर सहमत है, अब सिर्फ हमास का फैसला बाकी है. इसी बीच, हमास ने मंगलवार को कहा कि वो इस प्रस्ताव पर आंतरिक चर्चा करेगा और अन्य फिलिस्तीनी गुटों से भी राय लेकर ही आधिकारिक प्रतिक्रिया देगा.

ट्रंप की चेतावनी: 3-4 दिन में जवाब दो

ट्रंप ने कहा कि सभी अरब देश इसमें शामिल हो चुके हैं, सभी मुस्लिम देश इसमें शामिल हो चुके हैं और इजराइल भी इसमें शामिल हो चुका हैं. बस हमास का इंतजार कर रहे हैं और हमास या तो इसे मान लेगा या नहीं और अगर नहीं माना, तो इसका अंत बहुत दुखद होगा. उन्होंने आगे कहा कि हमास के पास प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देने के लिए 3-4 दिन हैं. अगर ऐसा नहीं होता है, तो इजराइल वही करेगा जो उसे करना होगा. 

'आंतरिक चर्चा के बाद देंगे प्रतिक्रिया'- हमास 

हमास ने मंगलवार को कहा कि वो इस शांति योजना पर अपने गुट और अन्य फिलिस्तीनी धड़ों के साथ चर्चा करने के बाद ही अंतिम प्रतिक्रिया देगा. फिलहाल संगठन ने इसे खारिज नहीं किया है, लेकिन स्वीकार्यता पर स्थिति स्पष्ट नहीं है.

क्या है ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना?

ट्रंप के शांति प्रस्ताव में कई अहम बिंदु शामिल हैं:-

  • गाजा में तत्काल युद्धविराम.

  • सभी शेष बंधकों की रिहाई.

  • इजराइली बलों की वापसी.

  • हमास को हथियार डालने और गाजा पर शासन ना करने की शर्त.

  • इजराइल द्वारा सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई.

  • गाजा में तत्काल मानवीय सहायता और पुनर्निर्माण.

हालांकि, योजना में भविष्य में फिलिस्तीनी राज्य की संभावना को खुला रखा गया है, लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस विकल्प को सिरे से खारिज करते हुए साफ कर दिया कि इजराइल फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य के रूप में स्वीकार नहीं करेगा. ट्रंप की इस शांति योजना को इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने स्वीकार कर लिया है. फ्रांस, कनाडा, भारत और रूस समेत कई देशों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है और गाजा में शांति बहाली के प्रयासों की सराहना की है.

गाजा में तबाही: 66,000 से ज्यादा मौतें

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से अब तक इजराइल की बमबारी और हमलों में 66,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. गाजा युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी, जब हमास ने दक्षिणी इजराइल पर बड़ा आतंकी हमला किया था. इस हमले में 1,200 लोगों की मौत हुई और करीब 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया.

calender
30 September 2025, 07:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag