ट्रंप का यमन अटैक प्लान लीक! डिफेंस मिनिस्टर ने सिग्नल पर कर दी बड़ी गलती
Yemen War Plan Leak: 15 मार्च को यमन पर अमेरिकी हमले से पहले अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने एक निजी ग्रुप चैट में हमले से जुड़ी गोपनीय जानकारी शेयर की. इस ग्रुप में उनकी पत्नी, भाई और वकील शामिल थे. इस खुलासे से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

Yemen War Plan Leak: अमेरिका में क्या होने वाला है, खासकर जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति रहे हों, यह पहले से कहना मुश्किल होता है. पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि ट्रंप प्रशासन ने यमन में हूती विद्रोहियों पर होने वाले हमले की जानकारी एक पत्रकार को पहले ही दे दी थी, जिससे काफी विवाद हुआ था.
रक्षा सचिव ने परिवार को बताया हमला कब होगा
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मार्च को यमन पर अमेरिकी हमले से पहले, अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने इस हमले की अहम जानकारी एक प्राइवेट चैट ग्रुप में शेयर की. इस ग्रुप में उनके परिवार के सदस्य, उनके वकील और भाई शामिल थे. यह रिपोर्ट 20 अप्रैल, रविवार को न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी है. इसके बाद ट्रंप सरकार की सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं.
मैसेजिंग ऐप पर कैसे शेयर हुई इतनी अहम जानकारी?
लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि इतनी संवेदनशील जानकारी एक आम मैसेजिंग ऐप 'सिग्नल' पर क्यों भेजी गई? सिग्नल एक ऐसा ऐप है, जैसा व्हाट्सऐप होता है. लेकिन यह सरकारी या पूरी तरह सुरक्षित सिस्टम नहीं है.
क्या-क्या जानकारी लीक हुई?
रिपोर्ट के अनुसार, पीट हेगसेथ ने हमले की तारीख और समय, यहां तक कि एफ/ए-18 हॉर्नेट जेट कब उड़ेंगे, जैसी जानकारी भी इस ग्रुप में शेयर की. यही लड़ाकू विमान यमन में हूती विद्रोहियों पर हमला करने गए थे.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने ऐसे चार लोगों का हवाला दिया है, जो इस चैट ग्रुप का हिस्सा थे. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि ये जानकारी पहले ही प्राइवेट रूप से शेयर कर दी गई थी.


