ईरान से व्यापार पर ट्रंप का सख्त ऐलान, भारत-चीन पर पड़ेगा असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। . इस फैसले से भारत और चीन जैसे देशों पर भी असर पड़ने की आशंका है.
अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि जो भी देश ईरान से कारोबार करेगा, उसे अमेरिका के साथ व्यापार में अतिरिक्त शुल्क देना होगा और यह फैसला तुरंत लागू होगा. यह घोषणा ऐसे समय आई है, जब ईरान पिछले कई दिनों से गंभीर अशांति से जूझ रहा है और इसे उस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की रणनीति माना जा रहा है. इस फैसले का असर केवल ईरान तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भारत और चीन जैसे देशों पर भी पड़ सकता है. भारत पहले से ही अमेरिकी टैरिफ का सामना कर रहा है, ऐसे में ईरान से व्यापार के कारण नया शुल्क लगने से भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में तनाव और बढ़ सकता है तथा निर्यातकों पर दबाव बढ़ने की आशंका है.


