रूसी तेल खरीद को लेकर ट्रंप की चेतावनी, भारत पर बढ़ सकता है टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यदि भारत रूसी तेल पर सहयोग नहीं करता, तो भारतीय आयात पर टैरिफ और बढ़ाया जा सकता है. इस फैसले से व्यापारिक तनाव बढ़ने की आशंका है.
वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर फिर कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि यदि भारत रूसी तेल के मुद्दे पर सहयोग नहीं करता, तो अमेरिका भारतीय आयात पर लगाए गए टैरिफ को और बढ़ा सकता है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में तनाव की आशंका है. रूसी तेल पर दबाव: ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है. उन्होंने दोहराया कि वॉशिंगटन भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने का लंबे समय से विरोध करता रहा है और इसी कारण अगस्त 2025 में भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया गया था. ट्रंप प्रशासन के इस लगातार दबाव से कूटनीतिक संबंधों पर असर पड़ सकता है, हालांकि पहले टैरिफ के बाद रिश्तों में कुछ नरमी भी देखी गई थी.


