भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का मुख्य मुद्दा क्या है? शहबाज शरीफ ने किया क्लियर
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अनुच्छेद 370 हटाने की कड़ी निंदा करते हुए कश्मीर को भारत-पाक तनाव की मुख्य वजह बताया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत की "एकतरफा" कार्रवाई को पलटने की अपील की.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का मुख्य कारण बताया. उन्होंने 5 अगस्त, 2019 को भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के फैसले की तीखी आलोचना की. पाकिस्तान इस दिन को 'यौम-ए-इस्तेहसाल' के रूप में मनाकर भारत के कदम का विरोध प्रकट करता है.
इस मौके पर शरीफ ने कहा कि कश्मीर समस्या का समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरियों की इच्छाओं के अनुसार ही संभव है. उन्होंने इसे पाकिस्तान की विदेश नीति का अहम हिस्सा बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारत की "एकतरफा" कार्रवाई को पलटने में हस्तक्षेप की मांग की.
इशाक डार ने क्या कहा?
पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी इस अवसर पर इस्लामाबाद में आयोजित एक रैली में कहा कि उनका देश सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है और किसी भी विवाद का समाधान बातचीत और कूटनीति के जरिए करना चाहता है. साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान की सेना और जनता हर प्रकार की आक्रामकता का मजबूती से जवाब देने में सक्षम हैं.
इस दिन को विशेष महत्व देते हुए पाकिस्तान के चारों प्रांतों और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मार्च और जनसभाओं का आयोजन किया गया. विदेशों में स्थित पाकिस्तानी दूतावासों में भी इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम रखे गए. कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान की यह सक्रियता भारत की नीति पर खुला विरोध मानी जा रही है.


