सफेद लोगों का कत्लेआम... ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका को 2026 G20 समिट से किया बाहर

ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका को 2026 के G20 समिट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वजह? उनका दावा है कि वहां सफेद अफ्रीकानर किसानों के साथ भयानक भेदभाव हो रहा है और एक औपचारिक विवाद भी चल रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका को 2026 में मियामी में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रण नहीं दिया जाएगा. ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा की सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके अनुसार सफेद अफ्रीकानर्स और डच, फ्रांसीसी व जर्मन उपनिवेशियों के वंशजों के खिलाफ भयावह मानवाधिकार उल्लंघनों को नजरअंदाज किया.

ट्रंप ने दावा किया कि सफेद किसानों को मार डाला जा रहा है और उनकी जमीन छीनी जा रही है, जिसे प्रिटोरिया ने बार-बार निराधार करार दिया है. ट्रंप ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने इस साल G20 के समापन समारोह में अमेरिका की भूमिका को सही तरीके से नहीं निभाया और अमेरिका की ओर से उच्च पदस्थ राजनयिक को G20 अध्यक्षता सौंपने से इनकार किया.

अमेरिका ने सभी भुगतान और सब्सिडी रोक दी

ट्रंप ने Truth Social पर लिखा कि दक्षिण अफ्रीका को 2026 के G20 सम्मेलन का निमंत्रण नहीं मिलेगा, जिसकी मेजबानी मियामी, फ्लोरिडा में की जाएगी. दक्षिण अफ्रीका ने दिखा दिया है कि वे किसी भी सदस्यता के योग्य नहीं हैं, और हम उन्हें दिए जाने वाले सभी भुगतान और सब्सिडी तुरंत रोक रहे हैं.

 

उन्होंने कहा कि व्हाइट अफ्रीकानर्स के खिलाफ हिंसक घटनाओं और उनके बारे में चिंता के कारण अमेरिका ने पूरी तरह से सभी भुगतान और सब्सिडी रोक दी है और देश को मियामी सम्मेलन के लिए आमंत्रण नहीं दिया जाएगा.

अमेरिकी बहिष्कार और G20 अध्यक्षता

ट्रंप ने जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन में पूरी तरह से भाग नहीं लिया. अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भी नहीं भेजा गया. अमेरिका ने अंतिम घोषणा पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, जिसमें जलवायु नीतियों और विकासशील देशों की प्राथमिकताओं को लेकर आपत्तियां बताई गई थीं.

परंपरागत रूप से, पिछले होस्ट देश प्रतीकात्मक लकड़ी की गवेल अगले अध्यक्ष देश को सौंपता है, लेकिन अमेरिकी वरिष्ठ अधिकारी की गैर-उपस्थिति में यह समारोह नहीं हो सका. दक्षिण अफ्रीका ने कहा कि वह इसे जूनियर अमेरिकी प्रतिनिधि को नहीं सौंपेगा. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि 2026 का G20 शिखर सम्मेलन उनके डोरल गोल्फ रिसॉर्ट, मियामी में होगा.

दक्षिण अफ्रीका की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने ट्रंप के बयान को खेदजनक बताया और कहा कि 2025 के G20 लीडर्स समिट को व्यापक प्रशंसा मिली थी. उन्होंने पुष्टि की कि G20 अध्यक्षता सही तरीके से अमेरिकी राजदूत को सौंपी गई और दक्षिण अफ्रीका G20 में सहमति और सहयोग के प्रति प्रतिबद्ध है.

सरकार ने ट्रंप के आरोपों को गलत सूचना करार देते हुए कहा कि अमेरिकी व्यवसाय और नागरिक समाज G20 से जुड़ी गतिविधियों में शामिल हुए. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी संप्रभुता और वैश्विक मंचों में समान भागीदारी की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वह पूर्ण और रचनात्मक G20 सदस्य के रूप में सक्रिय रहेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag