score Card

अमेरिका में फ्री फिलिस्तीन का नारा लगाने वाली भारतीय छात्रा कौन हैं? जिसके भाषण से गहराया विवाद

MIT की प्रेसिडेंट मेघा वेमुरी ने अपने भाषण में इजरायल की गाजा में की जा रही हिंसा की निंदा करते हुए विश्वविद्यालय से इजरायल के साथ संबंध तोड़ने की अपील की.

भारत की मेघा वेमुरी ने हाल ही में फिलिस्तीन के समर्थन में एक विवादास्पद भाषण दिया, जिससे विश्वविद्यालय और सामाजिक मीडिया में हलचल मच गई. उनका ये भाषण उस समय आया जब वे MIT के दीक्षांत समारोह में मंच पर मौजूद थीं. मेघा ने इजरायल पर गाजा में मासूमों की हत्या का आरोप लगाया और विश्वविद्यालय से इजरायल के साथ अपने संबंध समाप्त करने की अपील की. इस भाषण ने ना केवल MIT बल्कि अन्य अमेरिकी विश्वविद्यालयों में भी फिलिस्तीनी संघर्ष पर चल रहे विवादों को और बढ़ा दिया है. बता दें कि मेघा वेमुरी मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान (MIT) में 2025 की क्लास की प्रेसिडेंट हैं. 

'MIT को इजरायल के साथ संबंध तोड़ने चाहिए'- मेघा

मेघा वेमुरी ने अपने भाषण में इजरायल की सेना द्वारा गाजा में किए जा रहे नरसंहार की कड़ी निंदा की. मेघा ने कहा कि MIT के इजरायल के साथ अनुसंधान संबंध मानवता के खिलाफ हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन से भी सवाल उठाया और कहा कि ऐसे रिश्तों को खत्म कर देना चाहिए. मेघा ने ये भी कहा कि MIT का इजरायल के साथ रिसर्च लिंक शर्मनाक है, क्योंकि इसका मतलब है कि विश्वविद्यालय गाजा में हो रहे अत्याचारों का अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन कर रहा है.

उनका ये भाषण विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद छात्रों, फैकल्टी मेंबर्स और परिवारों के बीच काफी चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने अन्य छात्रों से अपील की कि वे भी फिलिस्तीनियों के समर्थन में खड़े हो और MIT को फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए प्रेरित करें.

'गाजा में अब कोई विश्वविद्यालय नहीं बचा'- मेघा

अपने भाषण के दौरान, मेघा ने ये भी कहा कि गाजा में अब कोई विश्वविद्यालय नहीं बचा और इजरायल फिलिस्तीनियों को पूरी तरह से नष्ट करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये शर्म की बात है कि MIT भी इस संघर्ष में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है. मेघा ने MIT के छात्र संघ द्वारा इजरायल के साथ संबंध तोड़ने के प्रस्ताव को समर्थन देने की जानकारी भी दी. इस मुद्दे पर छात्र संघ के वोट ने ये साबित किया कि अधिकांश छात्र इजरायल के साथ संबंध तोड़ने के पक्ष में हैं.

मेघा वेमुरी: भारतीय मूल की MIT छात्रा

मेघा वेमुरी भारतीय मूल की हैं और उनका जन्म जॉर्जिया के अल्फारेटा में हुआ था. उन्होंने कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस और भाषा विज्ञान में अपनी डिग्री पूरी की है. वे MIT के मैकगवर्न इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च में काम कर चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने 2025 की क्लास के प्रेसिडेंट के रूप में कार्यभार संभाला. उनके भाषण के दौरान, कई छात्रों ने फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाए, जबकि कुछ छात्र शांत रहे. हालांकि, MIT ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

calender
30 May 2025, 01:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag