score Card

'बांग्लादेशी घुसपैठियों संस्कृति को नष्ट कर रहे हैं', अमित शाह के इस बयान से मुहम्मद यूनुस सरकार को लगी मिर्ची

Bangladeshi intruders: गृहमंत्री अमित शाह के बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े बयान पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भड़क गई है. बांग्लादेश ने भारत से निवेदन किया है कि वह अपने लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों से बचे. अमित शाह ने झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात कही थी, जिस पर बांग्लादेश ने कड़ा विरोध किया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Bangladeshi intruders: गृहमंत्री अमित शाह के बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े बयान पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भड़क गई है. बांग्लादेश ने भारत से निवेदन किया है कि वह अपने लोगों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियों से बचे. अमित शाह ने झारखंड में एक चुनावी रैली के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की बात कही थी, जिस पर बांग्लादेश ने कड़ा विरोध किया है. 

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायोग को एक विरोध पत्र सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि ऐसे बयान दो देशों के बीच की दोस्ती और सम्मान को कमजोर करते हैं. अमित शाह ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट बैंक की राजनीति के लिए शरण दे रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा ही चलता रहा, तो अगले 25-30 वर्षों में ये घुसपैठिए बहुसंख्यक हो जाएंगे.

अमित शाह ने साधा निशाना

अमित शाह ने बोकारो में कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है. वे हमारी बेटियों से शादी कर रहे हैं और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जिससे आदिवासी संस्कृति को नुकसान हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44% से घटकर 28% हो गई है. 

2 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए

भारत में बांग्लादेशी घुसपैठ एक लंबे समय से राजनीतिक मुद्दा रहा है. 2016 में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि भारत में करीब 2 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिए रह रहे हैं.

calender
24 September 2024, 12:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag