क्या ईरान में उतरेगी अमेरिकी सेना? ट्रंप के बयान से बढ़ा तनाव
ईरान में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने ईरान को खामेनेई के नेतृत्व से "आजाद" कराने की बात कहकर संभावित अमेरिकी हस्तक्षेप के संकेत दिए हैं.
नई दिल्ली: ईरान में जारी देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका ईरान को सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शासन से “आजादी” दिलाने के लिए तैयार है. ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा कि ईरान आजादी की ओर बढ़ रहा है और अमेरिका मदद के लिए तैयार खड़ा है. इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ट्रंप प्रशासन ईरान पर संभावित सैन्य हमले की योजना पर विचार कर रहा है, जिसमें ईरान के सैन्य ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले भी शामिल हो सकते हैं. ट्रंप पहले भी ईरान को चेतावनी दे चुके हैं कि प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने पर अमेरिका जवाब देगा. इससे पहले अमेरिका ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर चुका है. वहीं ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दौरान अब तक कम से कम 65 लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.


