Indian Air Force में शामिल होने का सुनहरा मौका, अग्निवीरवायु 2027 भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन

भारतीय वायु सेना के रूप में देश की सेवा करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है. इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीरवायु सेना भर्ती 2027 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी 2026 है. आप भारतीय वायुसेना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : देश की सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए इंडियन एयरफोर्स ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. भारतीय वायुसेना ने अग्निवीरवायु भर्ती 2027 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के माध्यम से योग्य पुरुष और महिला उम्मीदवारों को वायुसेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होने का अवसर मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर इस लिंक के माध्यम से https://iafrecruitment.edcil.co.in/ आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि

आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीरवायु 2027 भर्ती का नोटिफिकेशन 12 जनवरी 2026 को जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iafrecruitment.edcil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है. समय सीमा समाप्त होने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थियों को समय रहते आवेदन करने की सलाह दी जाती है.

कौन कर सकता है आवेदन
दरअसल, इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और मेडिकल मानकों को पूरा करना आवश्यक है. ये सभी मानदंड भारतीय वायुसेना द्वारा स्पष्ट रूप से तय किए गए हैं.

आयु सीमा से जुड़ी शर्तें
अग्निवीरवायु 2027 भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 21 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जन्म तिथि की गणना 1 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच होनी चाहिए. इस आयु सीमा में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई अलग-अलग नियम नहीं हैं.

शैक्षणिक योग्यता की जानकारी
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. 12वीं कक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान (फिजिक्स) और अंग्रेज़ी विषय होना चाहिए. कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं, वहीं अंग्रेज़ी विषय में भी कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है.

मेडिकल और शारीरिक मानदंड
अग्निवीरवायु भर्ती में मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड का विशेष महत्व है. पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए कुछ मानदंड अलग-अलग रखे गए हैं. सामान्य तौर पर उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. हालांकि पहाड़ी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों की महिला उम्मीदवारों को 5 सेंटीमीटर की छूट दी गई है. इसके अलावा सुनने की क्षमता, दांतों की स्थिति और अन्य मेडिकल मानक भी निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें पूरा करना अनिवार्य होगा.

वैवाहिक स्थिति से संबंधित नियम
इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के दौरान यदि कोई महिला उम्मीदवार गर्भवती पाई जाती है, तो उसे चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया: कैसे बनेगा अग्निवीरवायु
अग्निवीरवायु 2027 के लिए चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाएगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा, जहां उनके दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा.

उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा
दस्तावेज सत्यापन के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test) में शामिल होना होगा. पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए यही दूरी 8 मिनट में तय करना अनिवार्य है. इसके साथ ही पुश-अप्स, सिट-अप्स और स्क्वैट्स जैसे शारीरिक परीक्षण भी लिए जाएंगे.

फिजिकल टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को एडेप्टेबिलिटी टेस्ट देना होगा. इसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों के नामों की अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag