फरवरी में दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन, ट्रिप बन जाएगा यादगार
फरवरी के महीने में घूमने का सोच रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कौन-सी जगह का प्लान बनाएं. तो यहां आपको उन जगहों के बारे में बताया गया है, जहां आप इस महीने एक्सप्लोर कर सकते हैं. इन स्थानों पर यात्रा करके आपका ट्रिप निश्चित रूप से यादगार बन जाएगा.

फरवरी का महीने में ना ज्यादा ठंड होती है और ना ही ज्यादा गर्मी. जिस वजह से यह घूमने के लिए एक आदर्श महीना बन जाता है.अगर आप ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं या फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो फरवरी में इन बेहतरीन जगहों पर जरूर जाएं.
उदयपुर - झीलों का शहर
फरवरी में उदयपुर घूमने का प्लान बनाएं, जिसे 'झीलों का शहर' भी कहा जाता है. यहां आपको ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने का शानदार अवसर मिलेगा. उदयपुर की प्रमुख स्थल जैसे सिटी पैलेस, पिछोला झील, जग मंदिर पैलेस, उदयसागर झील और सज्जनगढ़ पैलेस घूमने के लिए बेहतरीन स्थल हैं. यह जगह आपके लिए एक आदर्श पर्यटन स्थल हो सकती है.
दार्जिलिंग - चाय बागानों और सूर्योदय का नजारा
दार्जिलिंग घूमने के लिए जनवरी से लेकर फरवरी तक का समय सर्वोत्तम रहता है. यहां के चाय बागानों में घूमने और सूर्योदय का नजारा बेहद खूबसूरत होता है. दार्जिलिंग में कई आकर्षक स्थल हैं, जैसे टाइगर हिल, दार्जिलिंग रॉक गार्डन, बतासिया लूप, दार्जिलिंग रोपवे, सिंगालीला राष्ट्रीय उद्यान, संदकफू पहाड़ी, हैप्पी वैली और सिमाना व्यू पॉइंट.
कूर्ग - एडवेंचर और प्रकृति का संगम
कूर्ग एक शानदार स्थान है जो हरियाली से घिरा हुआ है. फरवरी के महीने में इस जगह पर एडवेंचर एक्टिविटी का मजा लिया जा सकता है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर चाहने वालों के लिए आदर्श है. कूर्ग में आप अब्बे फॉल, मंडलपट्टी व्यू पॉइंट, इरप्पू फॉल, कावेरी रिवर राफ्टिंग, बयालकुप्पे, नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान और चेट्टल्ली जैसी कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का आनंद ले सकते हैं.
कच्छ - रण उत्सव और संस्कृति का आनंद
कच्छ अपनी प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और रंगीन उत्सवों के लिए प्रसिद्ध है. फरवरी के महीने में यहां रण उत्सव का आयोजन होता है, जो एक अद्वितीय अनुभव है. इस उत्सव में फोक डांस, पारंपरिक हस्तशिल्प और गुजराती खानपान का आनंद लिया जा सकता है. यह जगह आपको एक अलग और अनोखा अनुभव प्रदान करेगी.
इन स्थानों पर आप अपनी छुट्टियां बिताकर अपने अनुभवों को और भी खास बना सकते हैं. इसके साथ ही, आपका ट्रिप यादगार बन जाएगा.