score Card

Holi 2025: होली के रंगों से त्वचा और बालों को बचाना हैं तो इन स्किनकेयर टिप्स को ना करें मिस

होली के रंगों से त्वचा और बालों को होने वाले नुकसान से बचने के लिए सही स्किनकेयर महत्वपूर्ण है. इन टिप्स से त्वचा और बालों को सुरक्षा दी जा सकती है. होली से कुछ दिन पहले एक्सफोलिएशन से बचने और प्राकृतिक सुरक्षा को बनाए रखने से त्वचा को ज्यादा नुकसान से बचाया जा सकता है.

होली का त्योहार भारत में हर्षोल्लास और रंगों के साथ मनाया जाता है. लेकिन इस दौरान इस्तेमाल होने वाले रंगों से त्वचा और बालों को नुकसान हो सकता हैं, जो एक चिंता का विषय बन जाता है. रंगों में पाए जाने वाले रासायनिक तत्व से समस्याएं हो सकती हैं, जैसे- जलन, रैशेज. ऐसे में यहां कुछ सरल और प्रभावी स्किनकेयर टिप्स दिए गए हैं, जो आपको होली के दौरान अपनी त्वचा और बालों को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे.

स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेट करें

होली के रंग खासकर सिंथेटिक रंग, स्किन को सूखा और संवेदनशील बना सकते हैं. इसलिए सबसे पहला कदम है स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करना. एक मोटी और सघन मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें या फिर नारियल तेल जैसे प्राकृतिक तेलों का इस्तेमाल करें. ये आपके त्वचा पर एक सुरक्षा कवच बनाएगा और रंगों को स्किन में समाने से रोकेगा.

सन्स्क्रीन का प्रयोग करें

होली अक्सर दिन के समय खुले स्थानों पर खेली जाती है, जहां सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को नुकसान हो सकता है. इसलिए सन्स्क्रीन लगाना ना भूलें. एक अच्छा ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सन्स्क्रीन, जिसमें कम से कम SPF 30 हो,आपकी त्वचा को सूर्य के यूवी किरणों से बचाए रखेगा.

लिप बाम का इस्तेमाल करें

लोग अक्सर होली के लिए अपनी त्वचा और बालों की सुरक्षा पर ध्यान देते हैं, लेकिन होंठों को नजरअंदाज कर देते हैं. होली के रंग होंठों को भी सूखा और चिढ़ा सकते हैं. इससे बचने के लिए, एक हाइड्रेटिंग लिप बाम या लिप मास्क लगाएं, ताकि आपके होंठ ना केवल सूखें, बल्कि रंग से भी सुरक्षित रहें.

बालों में तेल लगाएं

होली के रंग बालों में भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे सूखापन और स्कैल्प में जलन हो सकती है. बालों को सुरक्षित रखने के लिए, होली खेलने से पहले बालों में अच्छे से तेल लगाएं. नारियल या जैतून के तेल का इस्तेमाल करें, ताकि बालों में रंग लगने से पहले एक सुरक्षा परत बन सके. ये रंगों को साफ करने में भी मदद करेगा और बालों को मुलायम बनाए रखेगा.

स्किन एक्सफोलिएशन से बचें

होली से कुछ दिन पहले त्वचा का एक्सफोलिएट करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है. एक्सफोलिएशन से त्वचा की प्राकृतिक परत हट जाती है, जिससे रंगों के रसायन त्वचा में जल्दी समा सकते हैं और जलन पैदा कर सकते हैं. इसलिए, होली के आस-पास अपने चेहरे और शरीर की एक्सफोलिएशन से बचें और स्किन की प्राकृतिक सुरक्षा को बनाए रखें.

calender
06 March 2025, 12:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag