Republic Day 2024: राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति की भावना जगा देंगे ये शायरी, गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनो को जरूर भेजें

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं और उन्हें भारतीय होने पर गर्व महसूस करा सकते हैं.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Republic Day 2024: आजादी के बाद भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए देश का संविधान आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. इसी उपलक्ष में हर साल 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जाता है. इस खास मौके पर आज हम आपके ऐसे शायरी और संदेश लेकर आएं हैं जिसे पढ़कर आपके अंदर देश भक्ति की भावना जा जाएगी.

पेश है देशभक्ति पर कुछ चुनिंदा शेर-

वतन के जाँ-निसार है वतन के काम आएँगे
हम इसी ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे

वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है
मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान

दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो

गणतंत्र दिवस पर अपनो को भेजें ये शुभकामनाएं-

ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना ही बड़ा सा नाम मेरा है.
मुझे बस एक छोटी सी बात का अभिमान है
मैं हिंदुस्तान का हूं और हिन्दुस्तान मेरा है... आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है. आपको और आपके परिवार वालों को गणतंत्र दिवस की बधाई

हर एक दिल में हिंदुस्तान है, राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम, इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है. गणतंत्र दिवस की ढ़ेर सारी बधाई

विश्व में गूंज रही भारत के गौरव की कहानी,
गर्व है हमें हमारी पहचान पर कि, हम सब हिंदुस्तानी हैं. 
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

झुक कर करो उनको सलाम जिनके हिस्से में आया ये मुकाम
खुशनसीब हैं वो लोग जिनका खुन आया देश के काम. आप सभी को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं

हर एक दिल में हिंदुस्तानी है
राष्ट्र के लिए मान सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

न हिंदू हैं न मुस्लिम
हम तो हैं भारतवासी
बरसों पहले छोड़ दी हमने अंग्रेजों की गुलामी,
अब है भ्रष्टाचार को देश से खदेड़ने की बारी. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

calender
25 January 2024, 07:43 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो