अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के ऑफिस का कैप्टन ने किया उद्घाटन

अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के ऑफिस का कैप्टन ने किया उद्घाटन

Lalit Hudda
Lalit Hudda

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने आज चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के कार्यालय का उद्घाटन किया है। इस दौरान अमरिंदर सिंह ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने की बात भी कही है। पत्रकारों से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी पंजाब लोक कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर पंजाब चुनाव लड़ेगी और गठबंधन की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

read more: नागालैंड मामले की जांच के लिए SIT टीम का गठन हो गया है- शाह

अमरिंदर ने कहा कि 1980 में अकाली दल के अजीत सिंह सरहदी को 14 दिन में हराया था। अकाली दल ने उन्हें 4 महीने पहले कैंडिडेट घोषित किया था, लेकिन मैं डेढ़ लाख वोटों से जीता था। कैप्टन ने पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के पाकिस्तान से व्यापार शुरू करने की वकालत पर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान हमारे सैनिकों को गोली मारना बंद करे, फिर बात करेंगे।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को यदि लग रहा है कि जमीनी स्तर पर वह बहुत मजबूत है तो उनके विधायक क्यों भाग रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के साथ समझौते को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंधी वह जल्द ही पार्टी के प्रधान जेपी नड्डा और पंजाब के चुनाव प्रभारी गजेंद्र शेखावत से मुलाकात करेंगे।

.
calender
06 December 2021, 11:46 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो