score Card

सावन में इन 3 राशियों की खुली किस्मत, शुरू हुआ गोल्डन टाइम, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

दुनिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की नई भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने वर्ष 2025 के उत्तरार्ध यानी जुलाई से दिसंबर तक का समय तीन राशियों के लिए बेहद शुभ बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन भविष्यवाणियों के मुताबिक, ये राशियां धन, करियर और प्रसिद्धि के क्षेत्र में बड़ी सफलताएं हासिल करेंगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दुनियाभर में मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कुछ नई भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में हैं. जुलाई से दिसंबर 2025 के बीच का समय तीन राशियों के लिए बेहद शुभ बताया गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इन भविष्यवाणियों के अनुसार, इन भाग्यशाली राशियों को न केवल आर्थिक उन्नति मिलेगी, बल्कि करियर और व्यक्तिगत जीवन में भी स्थिरता, प्रसिद्धि और नए अवसरों का आगमन होगा.

बाबा वेंगा को “बाल्कन की नास्त्रेदमस' कहा जाता है और वे 9/11 जैसे बड़े घटनाक्रम की भविष्यवाणी कर चुकी हैं. आइए जानते हैं कि 2025 की दूसरी छमाही में कौन सी तीन राशियां होंगी सबसे ज्यादा भाग्यशाली.

कुंभ राशि: राहु और शनि की कृपा से चमकेगा भाग्य

कुंभ राशि वालों के लिए 2025 का उत्तरार्ध चमत्कारी साबित हो सकता है. 13 जुलाई को शनि का वक्री होना करियर में बड़े बदलावों का संकेत देगा. इसके साथ ही मई 2025 में राहु का कुंभ राशि में प्रवेश उन्हें अप्रत्याशित तरक्की दिलाएगा. स्वतंत्र सोच और मौलिकता इस वर्ष उनकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी. चाहे व्यवसाय हो या रचनात्मक क्षेत्र, उनकी प्रतिभा को पहचाना जाएगा. आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

टीप: 'अपने स्वभाव को बनाए रखें, यही आपकी असली शक्ति है.'

वृषभ राशि: शुक्र का साथ, स्थिरता और समृद्धि का संकेत

वृषभ राशि के जातकों को इस वर्ष का उत्तरार्ध अत्यंत शांतिपूर्ण और सफलतादायक मिलेगा. शुक्र ग्रह का पूर्ण सहयोग उन्हें पुराने संघर्षों से बाहर निकालेगा और जीवन में स्थिरता लाएगा. वित्तीय सफलता, मजबूत रिश्ते और करियर में उन्नति— इन सभी का अनुभव वृषभ राशि वालों को इस समय मिलेगा.

टीप: 'किसी भी सलाह को सोच-समझकर लागू करें, जल्दबाजी में कोई फैसला न लें.'

सिंह राशि: बृहस्पति-मंगल की युति से होगा लाभ

सिंह राशि वालों के लिए 2025 का उत्तरार्ध आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता से भरपूर रहेगा. मंगल और बृहस्पति का साथ उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.धन की प्राप्ति, नए संबंधों का निर्माण और प्रोफेशनल पहचान ये सब इस राशि के लिए तय हैं.

टीप: 'अति आत्मविश्वास से बचें और हर निर्णय सोच-समझकर लें. यही सफलता की कुंजी है.'

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा एक दृष्टिहीन लेकिन अलौकिक शक्तियों से युक्त भविष्यवक्ता थीं, जिनका निधन 1996 में हुआ. उन्होंने अपने जीवनकाल में कई ऐसी भविष्यवाणियां कीं जो सच साबित हुईं, जैसे 9/11 आतंकी हमला, बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना आदि. उनकी भविष्यवाणियों को आज भी लोग श्रद्धा से मानते हैं, और यही वजह है कि 2025 के लिए उनकी बातें फिर से लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बन गई हैं.

calender
12 July 2025, 10:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag