गणेश चतुर्थी का उत्सव, भूलकर भी न करें ये चीजें अर्पण, पूजा हो सकती है निष्फल
Ganesh Chaturthi Upay: देशभर में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जा रहा है. हर कोई घर में गणेश जी की मूर्ती लाकर स्थापित कर रहा है. उनकी पूजा अराधना कर के धूमधाम में पर्व को मना रहा है. इस साल 7 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत होने वाली है. भगवान गणेश की पूजा पूरे 10 दिन तक की जाएगी, जो भाद्रपद की चतुर्थी तिथि से शुरू होगी. ऐसे में गणेश भगवान को क्या नहीं पसंद जान लीजिए.

Ganesh Chaturthi Upay: इस साल 7 सितंबर को गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष में गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया जाता है, ऐसा माना जाता है कि गणेश भगवान की पूजा करने से सभी दुख-सकंट समाप्त हो जाते हैं, इसलिए इन्हें दुखहर्ता भी कहा जाता है. भगवान गणेश को मोदक का भोग लगाया जाता है. लेकिन, कुछ चीज ऐसी हैं जो भूलकर भी भगवान गणेश को अर्पण नहीं करना चाहिए. इससे पूजा निष्फल हो जाती है.
इस साल 7 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत होने वाली है. भगवान गणेश की पूजा पूरे 10 दिन तक की जाएगी, जो भाद्रपद की चतुर्थी तिथि से शुरू होगी. इस दौरान भक्त गजानन को कई चीजों का अर्पण करेंगे. मोदक का भोग लगाएंगे. माना जाता है कि इससे भगवान गणेश बेहद प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-समृद्धि की वृद्धि करते हैं.
गणेश भगवान को न करें ये चीज अर्पण
माना जाता है कि भगवान गणेश को कई चीज प्रिया हैं तो कई चीज अप्रिय. जैसे की भगवान गणेश को तुलसी को पत्ता बिलकुल भी नहीं अर्पण करना चाहिए. इससे भगवान गणेश नाराज हो सकते हैं और भक्त पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ऐसा करने में असर आपको उलटा दिख सकता है.
केतकी का फूल
खंडित या टूटा चावल
पूजा-पाठ में चावल को अक्षत के रूप में अर्पण किया जाता है, लेकिन भगवान गणेश को टूटा चावल भूलकर भी अर्पण न करें. इससे भगवान गणेश रुष्ट हो सकते हैं. ये अच्छा नहीं माना जाता है.
सफेद वस्तु
ऐसी मान्यता है कि एक बार चंद्रमा ने भगवान गणेश का उपहास कर दिया था, तभी भगवान गणेश ने चंद्रमा को श्राप दिया था. ऐसे में चंद्रमा से जुड़ी चीज भगवान गणेश को अर्पित नहीं करनी चाहिए. सफेद पुष्प, सफेद वस्त्र, जनेऊ, इत्यादि चढ़ाने से पूजा निष्फल हो सकती है.


