प्यार के मामले में अनलकी होते हैं इस मूलांक के लोग, अक्सर मिलता है धोखा
Numerology: अंक ज्योतिष में हर व्यक्ति के मूलांक का महत्व होता है, जो उनके व्यक्तित्व और जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावित करता है. मूलांक 5 के लोग अपनी बुद्धिमत्ता और साहस के लिए प्रसिद्ध होते हैं, लेकिन प्यार के मामले में अक्सर उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं इस मूलांक के लोगों के प्यार और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, हर मूलांक का अपना एक अलग प्रभाव और विशेषता होती है. इन्हीं में से मूलांक 5 को बेहद खास माना जाता है. इस मूलांक के तहत वे लोग आते हैं, जिनका जन्म किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ होता है. मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह होता है, जिसे बुद्धि और संचार का प्रतीक माना जाता है. ये लोग बेहद बुद्धिमान, साहसी और कर्मठ होते हैं, लेकिन जब बात प्रेम संबंधों की आती है, तो इन्हें अक्सर निराशा ही हाथ लगती है.
मूलांक 5 के जातक अपने करियर और बुद्धिमानी के बल पर खूब तरक्की करते हैं, लेकिन प्यार के मामले में इनकी किस्मत कमजोर मानी जाती है. इनके रिश्ते लंबे समय तक टिक नहीं पाते या तो इन्हें धोखा मिलता है या फिर छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगता है.
प्रेम संबंधों में नहीं मिलती स्थिरता
मूलांक 5 के जातकों को प्यार में स्थिरता नहीं मिलती. इनके प्रेम संबंध अधिकतर अल्पकालिक होते हैं. यह या तो जल्द ही रिश्ते से ऊब जाते हैं या फिर किसी कारणवश रिश्ता खत्म हो जाता है. इनके लिए सच्चे प्रेम की तलाश लंबी हो सकती है. ब्रेकअप के बाद यह लोग जल्दी ही आगे बढ़ जाते हैं और एक नए रिश्ते में प्रवेश कर लेते हैं.
वैवाहिक जीवन में भी आ सकती हैं परेशानियां
मूलांक 5 के कुछ लोगों का विवाह सफल नहीं होता, जबकि कुछ को दो विवाह तक करने की संभावना रहती है. ये लोग बहुत स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं, जिससे कई बार दांपत्य जीवन में समस्याएं उत्पन्न होती हैं.
बुद्धिमत्ता और चतुराई का लाभ करियर में उठाते हैं
हालांकि प्यार में अनलकी होने के बावजूद, मूलांक 5 के लोग करियर में बेहद सफल माने जाते हैं. ये अपने चतुराई और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता के कारण व्यापार और अन्य व्यावसायिक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हैं. ये जोखिम लेने से नहीं डरते और अपने नए-नए विचारों को कार्यान्वित कर बड़ा मुनाफा कमाते हैं.
जल्दी चिंता नहीं करते, परिस्थितियों में ढल जाते हैं
मूलांक 5 के जातक बहुत जल्दी किसी भी परिस्थिति के अनुरूप खुद को ढाल लेते हैं. ये ज्यादा देर तक किसी भी समस्या को लेकर चिंतित नहीं रहते और अपने आकर्षक व्यक्तित्व के कारण दूसरों को प्रभावित करने में भी सक्षम होते हैं. ये आसानी से दोस्ती कर लेते हैं और लोगों से अपना काम निकलवाने की कला भी जानते हैं.
शिक्षा और संचार में होते हैं निपुण
इनकी बुद्धिमानी और विश्लेषणात्मक क्षमता इन्हें उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाती है. इनका ज्ञान और संवाद कौशल इन्हें समाज में एक विशेष पहचान दिलाता है.
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. JBT किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.


