score Card

महाकुंभ जाना अब और भी आसान, 10 हजार से भी ज्यादा ट्रेनें चलाने जा रहा है रेलवे

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेलवे ने 10,000 से अधिक ट्रेनों, जिनमें 3,300 स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं, के संचालन की योजना बनाई है. यह आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होगा, जिसमें 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.आइए जानते हैं रेलवे की इन खास तैयारियों के बारे में.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. रेलवे इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान 10,000 से अधिक ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है, जिसमें 3,300 स्पेशल ट्रेनें शामिल होंगी. यह महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसमें करोड़ों श्रद्धालुओं के संगम स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि इस महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोग भाग लेंगे. भारतीय रेलवे ने तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए कई विशेष प्रबंध किए हैं. आइए जानते हैं रेलवे की इन खास तैयारियों के बारे में.

10,000 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन

महाकुंभ के लिए इंडियन रेलवे ने 10,000 से अधिक ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है. इनमें से 3,300 स्पेशल ट्रेनें होंगी, जो विशेष अवसरों और प्रमुख स्नान दिवसों के लिए चलाई जाएंगी. तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया गया है.

यात्री सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए कलर-कोडेड वेटिंग और होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. इसके अलावा, 12 से अधिक भाषाओं में घोषणाओं की व्यवस्था की गई है, ताकि हर यात्री को अपनी भाषा में जरूरी जानकारी मिल सके. 22 भाषाओं में एक विशेष इंफॉर्मेशन बुक भी तैयार की गई है, जिसमें ट्रैवल गाइड, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा प्रोटोकॉल की पूरी जानकारी दी गई है. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) यात्रियों को उनकी ट्रेन तक सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से पहुंचाने के लिए तैनात रहेंगे.

स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाएं

महाकुंभ के दौरान रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल बूथ और छोटे अस्पताल स्थापित किए हैं. प्रशिक्षित मेडिकल एक्सपर्ट्स 24x7 उपलब्ध रहेंगे. इमरजेंसी स्थितियों में तुरंत मदद के लिए एम्बुलेंस और लोकल अस्पतालों के साथ एक आपातकालीन योजना भी तैयार की गई है.

तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा

महाकुंभ के इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए रेलवे ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं. संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव कराने के लिए रेलवे के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं.

calender
11 January 2025, 07:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag