Rohini Vrat 2023: आज है रोहिणी व्रत, जानें इतिहास और जीवन में इसका महत्व
Rohini Vrat 2023: 4 अक्टूबर बुधबार यानी आज के दिन रोहिणी व्रत रखा जा रहा है. इस दिन हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है. शास्त्रों के अनुसार 27 नक्षत्र इसमें शामिल होते हैं.
हाइलाइट
- 4 अक्टूबर बुधबार यानी आज के दिन रोहिणी व्रत रखा जा रहा है.
Rohini Vrat 2023: आज महिलाएं रोहिणी व्रत रख रही है. आज के दिन का हिंदू धर्म में काफी विशेष माना जाता है. कहा जाता है कि 27 नक्षत्र इसमें शामिल होते हैं. जिसमें सबसे पहला नक्षत्र रोहिणी है. आपको बता दें कि इस तरह के नक्षत्र हर महीने के 27 वें दिन पड़ते हैं. शास्त्रों के अनुसार आज के दिन सच्चे मन से वासुपूज्य स्वामी की पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही महिलाएं आज के दिन व्रत भी करती हैं और वासुपूरज्य स्वामी को प्रसन्न करने की पूरी कोशिश की जाती है.
शास्त्रों में बताई जाती हैं कई कथाएं
यह व्रत हर महिला करती है इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है. इस व्रत को केवल सुहागन महिलाएं ही रख सकती हैं. शास्त्रों में कहा जाता है कि इस व्रत को महिलाएं व पुरुष दोनों की एक –दूसरे की लंबी आयु बढ़ने के लिए रख सकते हैं. यह व्रत करना चौथ की तरह की होता है. रोहिणी व्रत को लेकर शास्त्रों में कई तरह की कथाएं बताई गई हैं.
प्राचीन समय बात है जब महल में राजा माधव और उनकी पत्नी लक्ष्मीपति और एक बेटी रहती थी. उस बेटी का नाम रोहिणी था. जिसकी शादी के लिए राजा और उसकी पत्नी को काफी चिंता होती थी, राजा ने एक ज्योतिषी से पूछा तो उसने बताया कि रोहिणी की शादी हस्तीनापुर के राजा से बहुत जल्द होने वाली है.
यह सुनकर राजा और रानी प्रसन्न हो गए. और दोनों की शादी करा दी. जहां पर रोहिणी और राजा रहते थे वहां पर एक लड़की रहती थी, जिसके शरीर में से बदबू आती थी. उससे परेशान होकर उसका भाई उसे छोड़ कर चला गया. जब राजा ने मुनि से इस बारे में बात की तो पता चला की पिछले जन्म में रानी ने एक ऋषि को जहर दिया था जिसकी वजह से उन्हें कोण हो गया था. अपने पापों की मुक्ति पाने के लिए उसने आज के दिन व्रत रखना शुरू किया.