ऋषभ पंत को लेकर आया बड़ा अपडेट, मैदान पर वापसी करने में लग सकता है एक साल का समय

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट और सर्जरी के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे है। फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी की कामना कर रहे है लेकिन इस बीच फैंस की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें, पंत पहले ही पूरे आईपीएल सीजन-16 से बाहर हो चुके है जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि वे इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप में वापसी कर सकते है लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।

Vishal Rana
Vishal Rana

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट और सर्जरी के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे है। फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने के बाद मैदान पर वापसी की कामना कर रहे है लेकिन इस बीच फैंस की उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें, पंत पहले ही पूरे आईपीएल सीजन-16 से बाहर हो चुके है जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि वे इस साल के अंत में होने वाले वनडे विश्व कप में वापसी कर सकते है लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।

इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप भारत की धरती पर खेला जाएगा लेकिन अब लग रहा है पंत इस वनडे विश्व कप को भी मिस कर सकते है। ऋषभ पंत की हेल्थ पर बड़ा अपडेट देते हुए पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने बताया कि, "पंत अपने कठिन दौर से गुजर रहे है मेरी उनसे कई बार बात हो चुकी है मैं लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है और उनकी जगह को भरना काफी कठिन है अब लगता है कि उनको क्रिकेट मैदान पर लौटने में लगभग एक साल या उससे ज्यादा का समय लग सकता है।"

सौरव गांगुली के लिए पंत के रिप्लेशमेंट को तय कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है हालांकि वे अभिषेक पोरेल और अनुभवी शेल्डन जैकसन के नाम पर विचार कर रहे है जाहिर तौर पर पंत इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं होंगे जिसके चलते अनुभवी डेविड वॉर्नर को टीम की कमान दी जाएगी। इसके अलावा उपकप्तान के तौर पर अक्षर पटेल को चुना गया है। बता दें, आईपीएल सीजन-16 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

वहीं अपने मैच को लेकर अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी सौरव गांगुली के मार्गदर्शन में तैयारी शुरु कर दी है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने तीन दिवसीय शिविर का आयोजन कोलकाता में किया जिसमें पृथ्वी शॉ, इशांत शर्मा, चेतन सकारिया और मनीष पांडे ने हिस्सा लिया। फिलहाल टीम के कुछ खिलाड़ी अलग-अलग क्रिकेट लीग खेल रहे है लेकिन अभी आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत में एक महीने का समय बचा हुआ ऐसे में धीरे-धीरे सभी खिलाड़ी टीम से जुड़ने वाले है।

वहीं नए सीजन से पहले टीम के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान भी चोटिल हो गए है जिससे दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है लेकिन उम्मीद लगाई जा ही है कि वे जल्द ही ठीक होकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। बता दें, ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को अपने होमटाउन रुड़की जाते हुए भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था इस कार एक्सीडेंट में पंत की जान बाल-बाल बची है और उनकी कार जलकर खाक हो गई थी। जिसके बाद कुछ दिन तक उनका ईलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में चला उसके बाद उनको मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी सर्जरी हुई।

सर्जरी सफल होने के बाद डॉक्टरों ने भी बताया था कि पंत तेजी से रिकवर हो रहे है। अब पंत अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पर रेस्ट कर रहे है अपनी हेल्थ का अपडेट पंत भी समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिये फैंस को देते रहते है।

बीते कुछ दिनों पहले पंत ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें वे बैशाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे थे। जिसके बाद फैंस को लग रहा था कि वे जल्द क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले है लेकिन सौरव गांगुली का बयान आने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा है जिसके चलते पंत को क्रिकेट मैदान पर देखने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

calender
27 February 2023, 06:39 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो