IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर हुए बाहर, अब सूर्य-गिल में छिड़ी जंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें, मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है।

Vishal Rana
Vishal Rana

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बता दें, मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज से पहले उनको कमर में चोट लग गई थी जिसके चलते वे वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाए थे लेकिन अभी तक अय्यर पूरसी तरह से फिट नहीं हो पाए है जिसके चलते वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है।

श्रेयस अय्यर के टीम से बाहर के बाद अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कौन से खिलाड़ी को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। हालांकि इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम दो खिलाड़ियों का चल रहा है जी हां हम बात कर रहे है सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की।

वैसे सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करते है लेकिन उनको टेस्ट क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है माना जा रहा है इस सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू होगा। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेले है ऐसे में अब उनको टेस्ट टीम में भी मौका मिलने वाला है।

वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट का काफी अनुभव है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कई अहम पारियां खेली है और गिल का मौजूदा फॉर्म भी काफी शानदार है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल ने एक तोहरा शतक भी लगाया था। अब चयनकर्ताओं के लिए ये काफी मुश्किल होगा कि श्रेयस अय्यर की जगह टीम पांचवे नंबर के लिए इन दोनों खिलाड़ियों में किसको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए।

calender
01 February 2023, 02:48 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो