IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में स्पिन गेंदबाज दिलाएंगे भारत को जीत!

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं पहले टेस्ट मैच में किसी भी टीम की जीत में स्पिन गेंदबाज काफी अहम भूमिका निभाने वाले है दरअसल नागपुर की पिच हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई है। ऐसे में दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों पर फोकस करेगी।

Vishal Rana
Vishal Rana

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं पहले टेस्ट मैच में किसी भी टीम की जीत में स्पिन गेंदबाज काफी अहम भूमिका निभाने वाले है दरअसल नागपुर की पिच हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई है। ऐसे में दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों पर फोकस करेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम ने वैसे तो टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया है वहीं नागपुर की पिच को देखते हुए भारतीय टीम तीन स्पिन गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है जिनमे अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का नाम सबसे आगे है। अगर इन तीनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो इससे भारतीय टीम की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत होगी।

अश्विन और जडेजा की बात करे तो दोनों गेंद और बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते है। टेस्ट क्रिकेट में ये दोनों ऑलराउंडर की भूमिका निभाते है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है तो वहीं जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए 242 विकेट अपने नाम किए है इसके अलावा जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक भी लगाए है।

बता दें, इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की करीब 6 महीने के बाद क्रिकेट ग्राउंड पर वापसी हो रही है लेकिन ये सबसे बड़ा सवाल है कि क्या आखिर रवींद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में जगह मिलेगी या नहीं। क्योंकि मौजूदा फॉर्म की बात करे तो अश्विन और अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में जिसके चलते इन दोनों का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय है।

calender
08 February 2023, 12:53 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो