विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की डेट आई सामने, इस दिन होगा मैच

इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच खेला जाएगा जिसकी आज डेट सामने आ गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तारीख का ऐलान कर दिया है बता दें, 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर यह मुकाबला खेला जाएगा।

Vishal Rana
Vishal Rana

इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच खेला जाएगा जिसकी आज डेट सामने आ गई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की तारीख का ऐलान कर दिया है बता दें, 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर यह मुकाबला खेला जाएगा।

इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही अपनी जगह बना चुकी है जबकि भारतीय टीम भी इस फाइनल मैच की रेस में बनी हुई है। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम है अगर भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसको यह सीरीज हर हाल में जीतनी होगी।

इस फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1 या फिर 3-0 से हराना होगा। अगर भारतीय टीम ऐसा कर लेती है तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी।

बता दें, पिछली बार भी भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी पिछली बार इस फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और भारत की टीम आमने-सामने थी लेकिन इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

इस बार भारतीय टीम पुरानी गलतियों को भुलाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर इसको जीतना भी चाहेगी। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पार पाना होगा।

calender
08 February 2023, 04:41 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो