score Card

पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मिले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

14 साल के क्रिकेट स्टार वैभव सूर्यवंशी ने 30 मई को पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पैर छूकर आशीर्वाद लिया. वैभव ने IPL 2025 में 35 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार, 30 मई को एक खास दृश्य देखने को मिला. 14 साल के क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस भावुक पल में वैभव के माता-पिता भी उनके साथ मौजूद थे. यह मुलाकात उस युवा खिलाड़ी के लिए यादगार रही जिसने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से पूरे देश का ध्यान खींचा है.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस शतक के साथ वे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. यह कारनामा उन्होंने महज 14 साल की उम्र में कर दिखाया, जिससे वे आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए.

वैभव सूर्यवंशी ने पीएम मोदी से लिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुलाकात को सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा, "पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट स्किल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. उनके उज्जवल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं."

IPL 2025 में वैभव का प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 के सीजन में कुल 7 मैच खेले और 252 रन बनाए. उनका बैटिंग एवरेज 36.00 और स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा, जो किसी अनुभवी टी20 खिलाड़ी के स्तर का है. उन्होंने सिर्फ 122 गेंदों में 18 चौके और 24 छक्के जड़ दिए. इस तरह उनका हर शॉट दर्शकों के दिलों पर छा गया.

डेब्यू से रचा इतिहास

वैभव ने 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर में डेब्यू किया था. पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का मारकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए और गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चौंका दिया.

रिकॉर्डतोड़ पारी

28 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मैच में वैभव ने 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया जो IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना. यही नहीं, 17 गेंदों में फिफ्टी भी पूरी की, जो IPL 2025 की सबसे तेज फिफ्टी थी.

calender
30 May 2025, 02:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag