score Card

ऑस्ट्रेलिया ने 2025 महिला वनडे विश्व कप के लिए टीम की घोषणा की

महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज़ बहुत जल्द होने वाला है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Australian Squad for Women World Cup: महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज़ बहुत जल्द होने वाला है और 30 सितंबर से यह बड़ा टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करेगा. दुनिया की बेहतरीन टीमें इस मंच पर खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी. इसी बीच, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज़ एलिसा हीली करेंगी. उनके साथ एलिस पेरी, बेथ मूनी और ऐश गार्डनर जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी टीम में शामिल हैं, जिनका लक्ष्य खिताब बचाना है. हालांकि, भारत में आस्ट्रेलिया के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है. 

भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा 

इस बार टीम में खास नाम है सोफी मोलिनक्स का. ये घुटने की चोट के बाद वापसी कर रही हैं. चयनित 15 खिलाड़ियों में से 10वे हैं जिन्होंने 2022 विश्व कप में हिस्सा लिया था. यह अनुभव टीम की मजबूती को और बढ़ाता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता शॉन फेगलर ने कहा कि भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन टीम इसके लिए पूरी तरह तैयार है.

घोषित टीम पर शॉन फेगलर ने क्या कहा?

फेगलर का मानना है कि हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने उपमहाद्वीप में कई दौरे किए हैं. इसके अलावा, महिला प्रीमियर लीग (WPL) का अनुभव खिलाड़ियों को भारतीय परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने में मदद करेगा. आईसीसी ने भी उनकी इस राय को साझा करते हुए कहा कि भारत में खेलना क्रिकेट की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है, लेकिन यह टीम उन चुनौतियों से पार पाने की क्षमता रखती है.

टीम में अनुभव और युवाओं का मेल 

ऑस्ट्रेलिया की इस टीम का संतुलन अनुभव और युवाओं के मेल से तैयार किया गया है. तेज गेंदबाज़ी विभाग में डार्सी ब्राउन और मेगन शुट्ट जैसी खिलाड़ी हैं, तो स्पिन में अलाना किंग और जॉर्जिया वेयरहैम पर नज़रें रहेंगी. बल्लेबाज़ी में एलिसा हीली, एलिस पेरी और बेथ मूनी टीम की रीढ़ साबित होंगी.

ऑस्ट्रेलिया महिला विश्व कप 2025 टीम: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गर्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.

calender
05 September 2025, 07:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag