U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफानल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराया, फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट हरा दिया है. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की 48.5 ओवर में 179 रन पर सिमट गई थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 गेंद और सिर्फ 1 विकेट रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया.

Manoj Aarya
Manoj Aarya

Australia beat Pakistan In U19 World Cup Semi Final: ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट हरा दिया है. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की 48.5 ओवर में 179 रन पर सिमट गई थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 गेंद और सिर्फ 1 विकेट रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. सेमीफाइनल मुकाबले में मिली जीत के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खिताबी मुकाबला 11 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा. भारत ने पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही.

बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. मुकाबले में पहले बैटिंग कर पाकिस्तान सिर्फ 179 रनों पर सिमट गई थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की जीत बड़ी ही आसान लग रही थी, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ पाकिस्तान ने शिकंजा कसा. लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने सूझबूझ से जीत अपने नाम कर ली. राफ मैकमिलन ने अंत में शानदार पारी खेलते हुए 29 गेंदों में 2 चौकों की मदद से नाबाद 19 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे रची जीत की कहानी

पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही. ओपनिंग करने उतरे हैरी डिक्सन और सैम कोन्स्टस ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 11वें ओवर में सैम कोन्स्टस के रूप में लगा, जो 3 चौकों की मदद से 33 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए. फिर नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे कप्तान ह्यूग वेबगेन 14वें ओवर में 12 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इसके बाद टीम का विकेट रन आउट के रूप में गिरा. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हरजस सिंह ने 6 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर रन आउट का शिकार हुए. मैच के 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हरजस रन आउट हुए और फिर 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर रयान हिक्स को उबैद शाह ने बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम का पांचवां विकेट हैरी डिक्सन के रूप में गिरा. हैरी ने 75 गेंदों में 50 रनों की जबरदस्त पारी खेली.

अली रजा ने झटके सर्वाधिक 4 विकेट

पाकिस्तानी गेंदबाज अली रज़ा ने टीम के लिए सर्वाधिक 4 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में कुल 34 रन दिया. अराफात मिनहास ने 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट लिया. इसके बाद बाकी नवीन अहमद खान और उबैद शाह को 1-1 विकट मिला. 

calender
08 February 2024, 10:30 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो