score Card

'BCCI ने दी खिलाड़ियों को खुशखबरी... चैंपियंस ट्रॉफी में परिवार को मिलने की मिली अनुमति, मगर कुछ शर्तों के साथ!

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ रहने की छूट दे दी है, लेकिन यह इजाजत कुछ शर्तों के साथ है. अब खिलाड़ी एक मैच के लिए अपने परिवार के सदस्य को दुबई बुला सकते हैं. यह बदलाव पिछले महीने की सख्त पाबंदियों के बाद किया गया है. जानें, क्या हैं ये नए नियम और किस तरह से परिवार के सदस्य खिलाड़ियों के साथ जुड़ सकेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे बढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बड़ा बदलाव किया है. पिछले महीने जारी किए गए सख्त नियमों में ढील देते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ दुबई में रहने की अनुमति दे दी है. हालांकि, यह अनुमति कुछ खास शर्तों के साथ दी गई है, ताकि खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल सके, लेकिन उनके पेशेवर दायित्वों में कोई खलल न हो.

BCCI ने जारी किया नया निर्देश

बीसीसीआई ने पहले ऐलान किया था कि परिवार के सदस्य पूरे दौरे के दौरान खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकते. केवल 45 दिनों से लंबी सीरीज के दौरान परिवार के किसी एक सदस्य को दो सप्ताह तक खिलाड़ियों के पास रहने की अनुमति दी जा सकती थी. लेकिन अब बीसीसीआई ने फैसला किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खिलाड़ियों को एक मैच के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य को दुबई बुलाने की अनुमति होगी. यह फैसला खासकर इस टूर्नामेंट के छोटे होने की वजह से लिया गया है.

किसी एक मैच में परिवार के सदस्य को शामिल करने का विकल्प

टीम प्रबंधन के एक वरिष्ठ सदस्य के अनुसार, अब खिलाड़ियों को यह अधिकार होगा कि वे खुद तय कर सकें कि किस मैच के दौरान वे अपने परिवार के सदस्य को अपने पास बुलाना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें टीम प्रबंधन को एक लिस्ट सौंपनी होगी, जिसमें यह बताया जाएगा कि कौन सा खिलाड़ी किस मैच के लिए अपने परिवार के सदस्य को साथ लाना चाहता है.

खिलाड़ियों को मिलेगी राहत, लेकिन सीमित समय के लिए

इस नियम में राहत देते हुए बीसीसीआई ने यह स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल एक मैच के लिए होगी. इस फैसले का कारण यह है कि खिलाड़ियों को अपनी व्यस्तता के बावजूद थोड़ा परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिले, ताकि वे मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रह सकें.

2025 चैंपियंस ट्रॉफी: भारत का सफर

भारत अपनी सभी लीग मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा. भारतीय टीम की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ़ होगी, उसके बाद 24 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ़ उनका मुकाबला होगा. टीम का आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ है. यदि भारत ग्रुप में टॉप दो टीमों में जगह बनाता है, तो वह 4 मार्च को सेमीफाइनल खेलेगा. और अगर भारत फाइनल में पहुंचेगा तो 9 मार्च को यह मैच दुबई में होगा, क्योंकि फाइनल पहले पाकिस्तान के लाहौर में होने वाला था, जिसे अब दुबई शिफ्ट किया गया है.

इस फैसले से खिलाड़ियों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन बीसीसीआई ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रतियोगिता के दौरान उनका ध्यान पूरी तरह से खेल पर केंद्रित रहे.

calender
18 February 2025, 02:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag