score Card

कोहली और रोहित की 2027 वर्ल्ड कप भागीदारी पर असमंजस, बीसीसीआई ले सकती है बड़ा फैसला

विराट कोहली और रोहित शर्मा की 2027 विश्व कप में भागीदारी अनिश्चित है. बीसीसीआई उनके भविष्य को लेकर जल्द बातचीत करेगी. उम्र, सीमित मैच और टीम में बदलाव के चलते चयन को लेकर संशय बना हुआ है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद T20I से संन्यास की घोषणा की तो इसे उनके टेस्ट और वनडे करियर पर ध्यान केंद्रित करने का रणनीतिक कदम माना गया. कुछ महीनों बाद, जब दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी विराम लिया, तो कयास लगाए गए कि उनका लक्ष्य 2027 वनडे विश्व कप के लिए खुद को फिट और तैयार रखना है. वह एकमात्र ICC टूर्नामेंट जिसे दोनों खिलाड़ी एक साथ नहीं जीत सके हैं.

भारतीय टीम में तेजी से हो रहा बदलाव

हालांकि, अब चीजें पहले जितनी साफ नहीं दिख रहीं. भारतीय टीम में तेजी से हो रहे बदलावों के बीच अब वनडे टीम में भी नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. ऐसे में इस बात की संभावना कम होती जा रही है कि कोहली और रोहित दोनों 2027 विश्व कप तक टीम में बने रह पाएंगे.

2023 विश्व कप रोहित के लिए पहला और कोहली के लिए दूसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने यह सपना अधूरा छोड़ दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित अब भी इस लक्ष्य के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. वहीं, कोहली ने भी आरसीबी के एक कार्यक्रम में इसे अपनी प्राथमिकता बताया.

दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर चर्चा 

फिर भी, बीसीसीआई की योजना कुछ अलग नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड अब दोनों खिलाड़ियों के भविष्य पर चर्चा करने वाला है. एक सूत्र ने कहा कि हमारे पास अभी 2027 वर्ल्ड कप के लिए दो साल से ज्यादा का समय है. लेकिन कोहली और रोहित दोनों उस समय 40 के करीब होंगे. ऐसे में टीम की लंबी योजना बनाते हुए कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका देना जरूरी होगा. 

इस दौरान भारत को टेस्ट और टी20 के बीच कुल 27 वनडे खेलने हैं. अगर कोहली और रोहित केवल वनडे खेलते हैं और वह भी छिटपुट रूप से, तो उन्हें फॉर्म में बने रहना मुश्किल हो सकता है. अगली बार जब दोनों टीम में शामिल होंगे, तो वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हो सकता है, जहां भारत तीन वनडे और पांच टी20 खेलेगा.

भारत का दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड दौरा 

इसके बाद नवंबर में दक्षिण अफ्रीका और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को तीन-तीन वनडे मैच खेलने हैं. हालांकि यह समय लंबा नहीं है, लेकिन बढ़ती उम्र के खिलाड़ियों के लिए यह आदर्श स्थिति नहीं है. कोहली और रोहित की भागीदारी पर कोई भी फैसला ज़बरदस्ती नहीं लिया जाएगा, बल्कि उनके मानसिक और शारीरिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही तय किया जाएगा.

सूत्र ने यह भी कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने सफेद गेंद क्रिकेट में देश को काफी कुछ दिया है. अब फैसला उनके मन और शरीर की स्थिति पर होगा. लेकिन वनडे चक्र शुरू होने से पहले उनके साथ एक पारदर्शी और पेशेवर बातचीत जरूर होगी. 

calender
06 August 2025, 09:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag