score Card

DC vs CSK: क्या धोनी ले रहे रिटायरमेंट? मैच देखने पहुंचे माता-पिता, सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि धोनी के माता-पिता बैठे हुए हैं. यह पहली बार है जब धोनी के किसी मैच को देखने के लिए उनके माता-पिता पहुंचे हैं. इससे पहले उन्हें क्रिकेट की चकाचौंध भरी दुनिया से दूर ही देखा गया है. कभी वह मीडिया के सामने नहीं आए हैं, हालांकि, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा साथ रहती हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एमए चिदंबरम में मैच खेला जा रहा है. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई को 184 रनों का लक्ष्य दिया है. टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई है. 10वें ओवर तक सीएसके के पांच विकेट गिर चुके हैं. रचिन रविंद्र, ड्वेन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ और इंपेक्ट प्लेयर शिवम दुबे आउट होकर पवेलियन पहुंच चुके हैं. धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर पहुंच चुके हैं. इस मैच में पहली बार धोनी के माता-पिता को भी देखा गया. अटकलें लगाई जा रही हैं कि एमएस धोनी जल्द ही रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि धोनी के माता-पिता बैठे हुए हैं. यह पहली बार है जब धोनी के किसी मैच को देखने के लिए उनके माता-पिता पहुंचे हैं. इससे पहले उन्हें क्रिकेट की चकाचौंध भरी दुनिया से दूर ही देखा गया है. कभी वह मीडिया के सामने नहीं आए हैं, हालांकि, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा साथ रहती हैं. अब सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स और यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

एक यूजर्स ने लिखा है कि एमएस धोनी ने फैसला किया है कि आज शाम चेपॉक में CSK की जर्सी में उनका आखिरी मैच होगा। स्टार स्पोर्ट्स ने पुष्टि की है कि उनके माता-पिता स्टैंड में मौजूद हैं। एक महान अध्याय वहीं समाप्त हो रहा है जहां से इसकी शुरुआत हुई थी. एक अन्य यूजर्स ने लिखा है कि एमएस धोनी के माता-पिता मैच देख रहे हैं, मैंने उन्हें पहली बार देखा है मैं लाइमलाइट में हैं.भाई, अगर धोनी का रिटायरमेंट हुआ तो मैं इसे पचा नहीं पाऊंगा. इंडियन क्रिकेट टीम के सोशल मीडिया हैंडल एक्स से पोस्ट किया गया है, क्या आप आखिरी बार सिर देख रहे हैं?"

Topics

calender
05 April 2025, 06:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag