रोमांचक जीत के बावजूद RCB को तगड़ा झटका, 'धाकड़' ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर 2 हफ्ते के लिए WPL से बाहर
WPL के नए सीजन की शुरुआत तो कमाल की रही. पहले ही मैच में पूर्व चैंपियन RCB ने मौजूदा विजेता MI को आखिरी गेंद पर दिलचस्प अंदाज में हराया. मगर सीजन शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों को जोरदार झटका लगा, जिसने सबके होश उड़ा दिए.

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का आगाज नए साल में जबरदस्त रोमांच के साथ हुआ. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए पहले ही मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पूर्व चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थीं, जहां दर्शकों को आखिरी गेंद तक सांसें रोक देने वाला ‘लास्ट बॉल थ्रिलर’ देखने को मिला. मैदान पर मुकाबला जितना रोमांचक रहा, उतनी ही बड़ी खबर RCB के खेमे से बाहर भी आई.
मुंबई पर यादगार जीत दर्ज करने के बावजूद RCB को अपने स्टार खिलाड़ी को लेकर चिंता सताने लगी है. टीम की प्रमुख भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर पहले ही मैच में मैदान पर उतरने से पहले ही टूर्नामेंट से कुछ समय के लिए बाहर हो गईं, जिसने बेंगलुरु की रणनीति पर भी असर डाला.
पूजा वस्त्रकर की चोट ने बढ़ाई RCB की चिंता
शुक्रवार, 9 जनवरी को खेले गए इस पहले मुकाबले से पहले ही पूजा वस्त्रकर की फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे. वह कुछ दिन पहले बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चोटिल हुई थीं. जब उनका नाम प्लेइंग-11 में नहीं दिखा तो यह साफ हो गया कि वह अब भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. मैच के बाद RCB के हेड कोच मलोलन रंगराजन ने इस पूरे मामले पर स्थिति स्पष्ट की.
कब तक बाहर रहेंगी पूजा?
मुंबई के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए रंगराजन ने बताया कि पूजा कम से कम दो हफ्तों तक एक्शन से दूर रहेंगी. उन्होंने कहा कि पूजा पहले कंधे की चोट के कारण CoE में थीं और वहां से दो हफ्ते पहले उन्हें रिलीज किया जाना था, लेकिन उससे ठीक पहले उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. कोच के मुताबिक अब स्टार ऑलराउंडर को कम से कम दो हफ्ते और CoE में रहना होगा और उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रखी जा रही है.
मेगा ऑक्शन में RCB ने किया था बड़ा दांव
पिछले सीजन तक पूजा मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं, लेकिन मेगा ऑक्शन में RCB ने उन्हें 85 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. सिर्फ RCB ही नहीं, मुंबई इंडियंस को भी पहले मुकाबले से पहले झटका लगा, जब उनकी स्टार कैरेबियन ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज बीमारी के कारण नहीं खेल सकीं. हालांकि उम्मीद है कि वह दूसरे या तीसरे मैच में वापसी कर सकती हैं.
मैच का पूरा रोमांच
मैच की बात करें तो इससे बेहतर शुरुआत टूर्नामेंट को शायद ही मिल सकती थी. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए. सजीवन सजना ने 45 और निकोला कैरी ने 40 रन की तेजतर्रार पारियां खेलीं. RCB की ओर से साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर नडीन डीक्लर्क ने 4 विकेट लेकर मुकाबला रोचक बना दिया.
आखिरी ओवर का थ्रिलर
लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB ने तेज शुरुआत के बावजूद 65 रन पर 5 विकेट और 121 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. मुश्किल हालात में एक छोर से डीक्लर्क डटी रहीं. आखिरी ओवर में जब टीम को 18 रन चाहिए थे, तब उन्होंने छक्कों और चौकों की बरसात कर दी. आखिरी गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने RCB को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. डीक्लर्क ने 44 गेंदों में 63 रन की यादगार पारी खेली.


