सिंगर बने धोनी! ऋषभ पंत की बहन की शादी में साक्षी संग गाया गाना, सुरेश रैना ने भी मिलाए सुर में सुर...देखें Video
ऋषभ पंत की बहन की शादी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों और पूर्व क्रिकेटर शामिल हुए. सोशल मीडिया पर वेडिंग सेरेमनी के कुछ वीडियो सामने आए हैं. पहले धोनी, रैना और पंत के डांस का वीडियो सामने आया था, अब स्टार क्रिकेटरों के गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धोनी अपनी वाइफ साक्षी के साथ गुनगुनाते नजर आए.

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत की बहन की शादी का उत्तराखंड के मसूरी में समारोह आयोजित किया गया. पंत की बहन की शादी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हुए. पंत की बहन की शादी में सुरेश रैना और एमएस धोनी से गाना भी गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देख सकते हैं कि धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ गाना गा रहे हैं. गाने के बोल हैं, बातें दिलों की तुमको...इतना ही नहीं धोनी की पत्नी साक्षी भी गाना गुनगुनाती नजर आईं. धोनी ब्लैक डिजाइन कुर्ते में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं.
Ms Dhoni & Sakshi Dhoni enjoying Rishabh Pant's sister wedding
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 12, 2025
😍❤️ pic.twitter.com/HjZcJcAZhU
एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना गाना गा रहे हैं. सुरेश रैना एक सिंगर के साथ सुर में सुर मिलाते नजर आए. रैना ने चन्ना मेरेया..मेरेया गाना गाया. उनके साथ ऋषभ पंत भी नजर आए. बता दें कि सुरेश रैना क्रिकेटर के साथ-साथ अच्छे सिंगर भी हैं. उन्होंने एक एलबम में गाना भी गाया है.
Suresh Raina singing in Rishabh Pant's sister Sangeet. pic.twitter.com/UNekyxh1an
— `h17 (@blazeaep) March 12, 2025
इससे पहले बुधवार को धोनी, रैना और पंत का डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. पंत की बहन साक्षी पंत व्यवसायी अंकित चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और पंत परिवार इस अवसर को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
Rishabh Pant, MS Dhoni and Suresh Raina dancing at Rishabh Pant's sister's sangeet ceremony 🕺🏻❤️ pic.twitter.com/pw232528w8
— Sandy (@flamboypant) March 11, 2025
आपको बता दें कि दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद ऋषभ पंत सीधे देहरादून पहुंचे, यहां से वह मसूरी गए, जहां उनकी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं. पंत चैंपियंस टीम का हिस्सा था, लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला.