IND vs ENG: बुमराह की विदाई पर भावुक सिराज, पूछा ये सवाल...जानें बूम-बूम का जवाब
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में चार विकेट झटके और बुमराह की विदाई पर भावुक बातचीत का खुलासा किया. उन्होंने जिम्मेदारी निभाने की खुशी जताई और पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 18 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया. सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर सिमट गई. भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे.
सिराज ने किया भावुक बातचीत का जिक्र
सिराज की यह शानदार गेंदबाजी तब देखने को मिली जब टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत टीम से रिलीज कर दिया गया था. बुमराह की विदाई के समय सिराज ने उनके साथ हुई एक भावुक बातचीत का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि बुमराह से कहा था कि अगर वह पांच विकेट लेते हैं तो उन्हें गले लगाने कौन आएगा. इस पर बुमराह ने जवाब दिया, "मैं यहीं हूं, तू सिर्फ पांच विकेट ले ले."
एक इंटरव्यू में सिराज ने कहा कि जस्सी भाई (बुमराह) के साथ खेलने में मजा आता है और उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने आगे बताया कि जिम्मेदारी मिलती है तो मैं उत्साहित हो जाता हूं. मुझे टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत देना अच्छा लगता है. रिजल्ट चाहे जो भी हो, मेरा फोकस हमेशा टीम की जरूरत पर रहता है.
सिराज ने यह भी कहा कि वह अन्य गेंदबाजों से लगातार रणनीति पर बात करते रहते हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं. उनके अनुसार, टीम वर्क और कम्युनिकेशन से प्रदर्शन में सुधार आता है.
सीरीज में सिराज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस सीरीज में अब तक सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ते हुए अब तक 18 विकेट चटकाए हैं. इससे पहले, 2021 के इंग्लैंड दौरे में भी सिराज ने 18 विकेट लेकर दम दिखाया था.


