इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का निधन, फूट-फूट कर रो पड़े टीम के साथी खिलाड़ी
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके निधन की पुष्टि मंगलवार को पर्थ में उनके पूर्व हैम्पशायर सहयोगी केवन जेम्स ने बीबीसी रेडियो सोलेंट के कार्यक्रम के दौरान की.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन स्मिथ का 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. स्मिथ ने 1980 और 1990 के दशक में इंग्लैंड के क्रिकेट जगत में अपनी बल्लेबाज़ी कौशल से गहरी छाप छोड़ी थी. उनके निधन की पुष्टि मंगलवार को पर्थ में उनके पूर्व हैम्पशायर सहयोगी केवन जेम्स ने बीबीसी रेडियो सोलेंट के कार्यक्रम के दौरान की.
केवन जेम्स ने की स्मिथ की तारिफ
जेम्स ने स्मिथ के करियर और उनके व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि यह उनके लिए और खेल प्रेमियों के लिए एक दुखद दिन है. केवन जेम्स ने स्मिथ की तेज़ गेंदबाज़ियों के सामने बल्लेबाज़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उस समय इंग्लैंड के लिए वह बेहतरीन बल्लेबाज़ थे. वेस्टइंडीज़ की तेज़ गेंदबाज़ी के दौर में उन्होंने साहस और धैर्य से खेला. उनके प्रदर्शन की तारीफ हमेशा याद रखी जाएगी.
स्मिथ ने 1988 से 1996 के बीच इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट मैच खेले और 43.67 की औसत से 4236 रन बनाए. उनके नाम 28 अर्धशतक और 9 शतक दर्ज हैं, जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 175 रन था. एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 71 मैचों में 2419 रन बनाकर 39.01 की औसत हासिल की, जिसमें 4 शतक और 15 अर्धशतक शामिल थे.
घरेलू क्रिकेट में स्मिथ ने हैम्पशायर के लिए 426 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 26,155 रन बनाए, जिनमें 61 शतक शामिल हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 443 मैचों में 14,927 रन बनाए और 27 शतक जड़े. उनके घरेलू करियर ने उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट की स्थायी छवि दी.
स्मिथ ने अपने जीवन में आए मानसिक और व्यक्तिगत संघर्षों के बारे में भी खुलकर बात की थी. उन्होंने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया कि उन्होंने कई बार जीवन के गहरे संकट और अवसाद का सामना किया, जिसमें शराब और आत्मघाती विचार शामिल थे. उन्होंने कहा कि बीमार पिता की देखभाल के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा और इस दौरान उन्हें अकेलेपन और निराशा का सामना करना पड़ा.
स्मिथ ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आप सोचेंगे कि मैं सब कुछ समझ गया हूं, लेकिन फिर भी आप कभी-कभी फिर से उसी गहरी समस्या में फंस जाते हैं. यह जीवन का भयानक चक्र है, जिसमें अंततः आपको केवल अपने आप को ही जिम्मेदार मानना पड़ता है.
क्रिकेट जगत के लिए क्षति है रॉबिन स्मिथ का निधन
रॉबिन स्मिथ का निधन क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके साहस, तकनीक और खेल के प्रति समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा.


