T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी, फाइनल में भिड़ेंगी ये 2 टीमें
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और मौजूदा क्रिकेट विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने T20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होगी, जबकि खिताबी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ और मौजूदा क्रिकेट विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने टूर्नामेंट के फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि इस बार ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हो सकते हैं.
यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
आकाश चोपड़ा के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टी20 क्रिकेट की सबसे संतुलित और मजबूत टीमें हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि दबाव के बड़े मुकाबलों में प्रदर्शन करने की क्षमता इन दोनों टीमों को बाकी देशों से अलग बनाती है. यही वजह है कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो फाइनल में इन दोनों दिग्गजों की टक्कर देखने को मिल सकती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज की बात करें तो भारत को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी का हिस्सा है. हालांकि, सुपर-8 चरण में दोनों टीमें एक ही ग्रुप में आ जाएंगी. अगर दोनों टीमें सुपर-8 से क्वालीफाई कर लेती हैं, तो यह तय है कि सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत नहीं होगी और फाइनल की संभावना और भी मजबूत हो जाती है.
चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाज़ी रणनीति पर भी रोशनी डाली. उनके मुताबिक, कंगारू टीम इस बार बेहद आक्रामक अंदाज़ अपनाने वाली है। बल्लेबाज़ी क्रम में केवल एक-दो खिलाड़ी ही पारी को संभालने की भूमिका निभाएंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने की सोच के साथ उतरेंगे. जोश इंग्लिस को उन्होंने ऐसा बल्लेबाज़ बताया जो स्ट्राइकर और एंकर दोनों की भूमिका निभा सकता है, वहीं कैमरन ग्रीन से भी पारी संभालने की उम्मीद की जा सकती है.
भारतीय टीम मौजूदा चैंपियन के रूप में टूर्नामेंट में उतरेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने के इरादे से मैदान में होगी. 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया था और घरेलू परिस्थितियों में टीम को हराना किसी भी विरोधी के लिए आसान नहीं होगा.
टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है. खास बात यह है कि इटली पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहा है. भारत और श्रीलंका के पांच अलग-अलग मैदानों पर कुल 55 मैच खेले जाएंगे. ग्रुप चरण के बाद सुपर-8, फिर सेमीफाइनल और अंत में फाइनल मुकाबले के जरिए दुनिया को नया टी20 चैंपियन मिलेगा.


