"मैं थक गया हूं..." बुमराह का बयान सुनकर चौंके फैंस, जानें क्या है वजह
भारत-इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट में जब जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट झटके तो स्टेडियम में तालियों की गूंज सुनाई दी, लेकिन बुमराह का रिएक्शन बेहद शांत था। मैच के बाद जब उन्होंने कहा, "मैं थक गया हूं...", तो फैंस हैरान रह गए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा, इसका कारण जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

लॉर्ड्स के मैदान पर जब बुमराह गरजे, तो इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखर गई. पांच विकेट चटकाकर उन्होंने न सिर्फ कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि भारतीय गेंदबाजों की विरासत में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया. हालांकि, दिन के अंत में बुमराह का बयान ‘मैं थक गया हूं’ सबको चौंका गया. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा? आइए जानते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर खुद को मैच विनर साबित किया. उन्होंने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट झटके. लेकिन जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ और बुमराह मीडिया से रूबरू हुए, तो उनका थकान भरा जवाब सुन सभी हैरान रह गए.
बुमराह बोले: "मैं 21 का नहीं रहा… थक गया हूं"
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीत बुमराह ने कहा, “मैंने ज्यादा सेलिब्रेट नहीं किया क्योंकि मैं थक गया था. मैं अब 21 या 22 साल का नहीं हूं कि पूरे मैदान में उछलता फिरूं. मैं बस अपने मार्क पर वापस जाकर अगली गेंद डालना चाहता था.” उनके इस ईमानदार जवाब ने यह साफ कर दिया कि भले ही मैदान पर वह विपक्षी टीम की रीढ़ तोड़ने वाले गेंदबाज हों, लेकिन शारीरिक थकावट को वह भी महसूस करते हैं.
कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
बुमराह ने इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव से अधिक बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया. लॉर्ड्स जैसे प्रतिष्ठित मैदान पर यह प्रदर्शन उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास के महान तेज गेंदबाजों में एक स्थान देता है.
बुमराह की घातक गेंदबाजी
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा:
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स
क्रिस वोक्स
जोफ्रा आर्चर
बुमराह की तेज और सटीक गेंदबाजी ने इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और इंग्लैंड 387 रन पर ही ढेर हो गया.
दूसरे टेस्ट में आराम, तीसरे में धमाका
दूसरे टेस्ट में बुमराह को आराम दिया गया था. लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्होंने दमदार वापसी की. पहले टेस्ट में भी उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे और अब लॉर्ड्स में फिर से वही कमाल दोहराया.
गेंदबाजों की साझेदारी भी रही शानदार
बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया. इंग्लैंड की पारी में जो रूट ने 104, जेमी स्मिथ ने 51, ब्रायडन कार्स ने 56 और ओली पोप ने 44 रनों का योगदान दिया.
केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी
भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए थे.
यशस्वी जायसवाल: 13 रन
करुण नायर: 40 रन
शुभमन गिल: 16 रन
केएल राहुल: 53 रन
ऋषभ पंत: 19 रन
टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के स्कोर से 242 रन पीछे है.


