score Card

Ind vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला...यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा का डेब्यू

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. गौतम गंभीर ने यशस्वी को, जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप दी. पूर्व कप्तान विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द के चलते इस मुकाबले का पार्ट नहीं बने. विराट कोहली ने अपने दाएं घुटने पर पट्टी बांध रखी थी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज का पहला वन डे मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यानी टीम इंडिया फील्डिंग करने उतरेगी. T20 सीरीज में करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड के सामने वनडे सीरीज में पलटवार करने की चुनौती होगी। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला है.

गौतम गंभीर ने यशस्वी को, जबकि मोहम्मद शमी ने हर्षित राणा को कैप दी. पूर्व कप्तान विराट कोहली दाएं घुटने में दर्द के चलते इस मुकाबले का पार्ट नहीं बने. विराट कोहली ने अपने दाएं घुटने पर पट्टी बांध रखी थी. कोहली टीम के साथ अभ्यास सत्र में शामिल होते समय सावधानी से चलते हुए दिखाई दिए थे.

वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे में भारत-इंग्लैंड

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से वनडे में भारत और इंग्लैंड, दोनों का ही हाल कुछ अच्छा नहीं रहा है. दोनों के रिजल्ट नेगेटिव में रहे हैं. भारत ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 हारे और 2 ही जीते हैं. वहीं इंग्लैंड ने 11 वनडे खेलकर 7 गंवाए हैं. यानी वो 4 ही जीत सके हैं.

भारत को मिलेगा ऐसा करने वाला 8वां खिलाड़ी

वनडे में अब तक 7 भारतीय गेंदबाजों ने 200 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी 8वें बन सकते हैं. वो अपने 200 विकेट के लक्ष्य से 5 विकेट दूर हैं. शमी नागपुर में ये 5 विकेट झटकते हैं तो स्टार्क के बाद 200 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज होंगे.

भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

calender
06 February 2025, 01:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag