IND vs SA: पांचवां टी20 मैच देखने के लिए अहमदाबाद पहुंची हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा, क्यों दिखी मायूस?
IND vs SA: आज अहमदाबाद में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या और गर्लफ्रेंड माहिका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों मैदान के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और फाइनल मुकाबले के लिए वे अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ अहमदाबाद पहुंचे.
एयरपोर्ट पर दोनों की केमिस्ट्री साफ नजर आई, लेकिन टीम बस में अलग होने के पल में माहिका के चेहरे पर उदासी छा गई. फैंस इस वीडियो को देखकर उनके रिश्ते पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर हार्दिक का रोमांटिक पल
लखनऊ से अहमदाबाद की फ्लाइट में हार्दिक और माहिका साथ थे. एयरपोर्ट पर निकलते समय हार्दिक ने माहिका के कंधे पर हाथ रखा और दोनों हंसते-बातें करते बाहर आए. वायरल वीडियो में उनकी बॉन्डिंग साफ दिख रही है. हार्दिक कैजुअल लुक में थे, जबकि माहिका स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं. लेकिन बाहर टीम इंडिया की बस इंतजार कर रही थी.
हार्दिक ने पहले माहिका को कार में बैठाया और अलविदा कहा. कार में बैठते समय माहिका के हाव-भाव से लग रहा था कि वे थोड़ी मायूस हो गईं. फैंस कह रहे हैं कि अलग होना उन्हें अच्छा नहीं लगा.
Hardik Pandya reaches Ahmedabad accompanied by his girlfriend, Mahieka Sharma. pic.twitter.com/wfLJyWdVxK
— Venkat ⚡️ (@WealthArigato) December 19, 2025
हार्दिक-माहिका की लव स्टोरी
हार्दिक ने 2024 में नताशा स्टैनकोविक से तलाक लिया था. उसके बाद उनका नाम कई लड़कियों से जुड़ा, लेकिन अक्टूबर 2025 में उन्होंने माहिका शर्मा के साथ रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. दोनों की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। माहिका दिल्ली की हैं, मॉडल हैं और फिटनेस इन्फ्लुएंसर भी. साथ ही वे योगा ट्रेनर हैं और इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट हैं.
कई म्यूजिक वीडियो और ब्रांड कैंपेन में काम कर चुकी हैं. हार्दिक उन्हें अपनी लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हैं. दोनों अक्सर साथ डिनर, ट्रिप और इवेंट्स में नजर आते हैं. फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उनकी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं.
सीरीज का रोमांचक अंत
आज 19 दिसंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का पांचवां टी20 खेला जाएगा. भारत 2-1 से आगे है. पहला मैच कटक में भारत ने जीता, दूसरा न्यू चंडीगढ़ में साउथ अफ्रीका ने, तीसरा धर्मशाला में भारत ने और चौथा लखनऊ में कोहरे की वजह से रद्द हो गया. अब अगर भारत जीतता है तो सीरीज उसके नाम, वरना 2-2 से ड्रॉ हो जाएगा.
हार्दिक इस सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं. उनकी फॉर्म टीम के लिए अच्छी खबर है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि हार्दिक मैदान पर धमाल मचाएंगे और साल का अंत जीत के साथ करेंगे.


